Pebble Cosmos Prime की कीमत 3,699 रुपये रखी गई है। फोन की खरीद पर शानदार बैंक और अन्य डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। Pebble Cosmos Prime को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकता है।
Pebble Cosmos Prime के स्पेसिफिकेशन्स
Pebble Cosmos Prime में 1.91 इंच का अलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है। मतलब टाइम या फिर किसी जरूरी नोटिफिकेशन्स को देखने के लिए वॉच को बार-बार ऑन करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके लिए Pebble Cosmos Prime में मैग्नेटिक स्ट्रैप दिया गया है। वॉच के साथ ब्लूटूथ 5.0 आधारित कॉलिंग मिलती है। कॉलिंग के लिए इसमें माइक और कीपैड डायलर दिया गया है। Pebble Cosmos Prime एआई वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है। यह एक वॉटर रेसिस्टेंट के लिए स्मार्टवॉच है, जिसे IP 67 की रेटिंग के साथ पेश किया गया है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर Pebble Cosmos Prime में कैलोरी बर्न कैलकुलेटर, हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर्स दिए गए हैं। फोन पर आने वाली सभी नोटिफिकेशन Pebble Cosmos Prime पर मिलेंगी। Pebble Cosmos Prime में 100 से ज्यादा वॉच फेसेज दिए गए हैं। Pebble Cosmos Prime का फ्रेम मेटल का है। वॉच में बड़ी बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 5 दिनों का बैटरी बैकअप ऑफर करती है।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com