नई दिल्ली: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल इंक ने अपने उपकरणों को 5जी सक्षम बनाने के लिए बीटा परीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण कार्यक्रम उपयोगकर्ताओं को एप्पल के उपकरणों पर 5जी तकनीक की पहुंच देगा। इसके तहत सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर मौजूदा ग्राहक अपने एप्पल फोन पर 5जी दूरसंचार सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस सुविधा के लिए एप्पल उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट पर बीटा प्रोग्राम के लिए नामांकन करना होगा और एक प्रोफाइल बनाना होगा। इसके बाद उन्हें सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तरफ से 5जी सेवाओं की पेशकश किए जाने पर एप्पल के ग्राहक अपने उपकरणों पर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें
आईफोन 12 या उसके बाद के संस्करण वाले आईफोन रखने वाले जियो ग्राहक जियोट्रू5जी की सुविधा वाले शहर में होने पर 5जी सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। जियो वेलकम ऑफर के तहत उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक जीबीपीएस तक की गति पर अनलिमिटेड 5जी डेटा मुहैया कराई जाती है। (एजेंसी)
www.enavabharat.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.enavabharat.com