Wedding Video: शादी-ब्याह के दौरान आपने अक्सर दूल्हा और दुल्हन को एक-दूसरे के साथ हंसते-मुस्कुराते और प्यार में डूबे हुए नज़र आते हैं. मेहमान भी उनके इस खूबसूरत पल के गवाह बनते हैं लेकिन क्या आपने किसी शादी में दूल्हे और दुल्हन के बीच एग्रेसिव व्यवहार देखा है? इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें दूल्हे ने अपनी दुल्हन के साथ कुछ अलग ही हरकत की.
वीडियो में दूल्हे ने अपनी दुल्हन के मुंह पर वेडिंग केक का (Groom Agressively Smashes Wedding Cake on Bride’s Face) स्लाइस दे मारा. इस घटना में दुल्हन चौंक गई और वो गिर पड़ी. आखिर दूल्हे ने ऐसा क्यों किया? दरअसल ये सब एक प्रैंक था, जो इतना खराब हुआ कि इंटरनेट पर लोग भड़क गए.
मस्ती-मज़ाक में हो गया कांड
वायरल हो रहे वीडियो को टिकटॉक पर शेयर किया गया है. Jade Kennedy नाम की दुल्हन ने खुद ही वीडियो शेयर करते हुए लिखा है -‘आधिकारिक तौर पर हम मिस्टर और मिसेज़ प्राइस हैं’ वीडियो में दूल्हा वेडिंग केक की ओर जाता है और उसमें से एक स्लाइस लेकर बढ़ता है. दुल्हन उससे दूर भागती है और आखिरकार कोने में जाकर दूल्हा उसके मुंह पर केक कुछ यूं मारता है कि वो नीचे गिर पड़ती है. हालांकि बाद में वो उसे उठने में मदद करता है और ये मज़ाकिया घटना थी.
इंटरनेट पर भड़क गई जनता
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक मेहमान ने उसकी ड्रेस साफ की. जेड केनेडी की इस पोस्ट को मज़ाक में लेने के बजाय लोगों ने उस पर निगेटिव कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने लिखा – मैंने तो तलाक दे दिया होता. एक अन्य यूज़र ने लिखा- दुल्हन ने इस खास दिन के लिए कितने पैसे खर्च किए होंगे. वो राजकुमारी जैसी दिख रही थी, लेकिन सब बर्बाद हो गया. वहीं ज्यादातर लोगों का कहना था कि दूल्हा ज्यादा एग्रेसिव हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 16:04 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com