ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बाला का सोशल मीडिया बिल्कुल ऐसी ही तस्वीरों से भरा पड़ा है। एक तरफ जहां अवनीत अपनी टू मच बोल्ड फोटोज से अपने फैंस के होश उड़ाने में कोई कमी नहीं कर रहीं, तो वहीं इसी बीच लहंगा पहने उनकी ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जिसने लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ाकर रख दी हैं। (सभी फोटोज-@avneetkaur_13 इंस्टाग्राम)
लहंगे में क्या गजब की लगीं अवनीत

दरअसल, अवनीत कौर ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ ब्यूटीफुल पिक्स शयेर की थीं, जिनमें उन्हें नियॉन ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए देखा जा सकता था। अवनीत की यह पिक्स भले ही कुछ दिन पुरानी हों, लेकिन यह मानना पड़ेगा कि इस बाला का स्टाइल बिल्कुल फ्रेश लग रहा है।
खैर, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण परफेक्ट फिगर की इस मालकिन अवनीत ने जिस एटिट्यूड-कॉन्फिडेंस, ग्रेस के साथ इस अटायर को कैरी किया था, उसमें बोल्डनेस का जबरदस्त एलिमेंट हिंट होने के बाद भी वह बिल्कुल भी फूहड़ नहीं लग रहा था। यह अटायर उनकी बॉडी को एकदम बढ़िया से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।
क्या नोरा क्या मलाइका, 20 साल की अवनीत कौर ने पहने इतने बोल्ड कपड़े, टोन्ड लेग्स देख लोगों के छूटे पसीने
अवनीत का जवाब नहीं!

अपनी हॉटनेस के लेवल को एक कदम आगे ले जानी वाली अवनीत कौर ने इस दौरान चटक रंग का थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स वेअर किया था, जोकि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एकदम परफेक्ट था। इस ऑउटफिट का पैटर्न सिर से लेकर पैर तक मोनोटोन लुक में रखा था, जिसमें लाइटवेट एम्ब्रोइडरी देखी सकती थी।
ओवरऑल स्कर्ट में हेवी पैनल्स को जोड़ा गया था, जिसकी वजह से इसमें घेर की कोई कमी नहीं थी। वहीं स्कर्ट के बेल्ट पोर्शन में वाइट बीड्स के साथ मिरर वर्क किया गया था, जिसे फ्लैशी लुक देते हुए फ्री छोड़ा था। वहीं हेमलाइन को फस-फ्री स्टाइल दिया गया था।
इन ब्लैक Crop Tops में आप दिख सकती हैं Avneet Kaur की तरह हॉट, जानें इनकी प्राइस
ब्लाउज ने लगा दिया बोल्डनेस का तड़का

इस बात में कोई दोराय नहीं कि अवनीत का अटायर ऐसा था, जोकि अपने आप में ही काफी खूबसूरत था। लेकिन इसके बाद भी अदाकारा ने इस एलिगेंट पीस में टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करने में कोई कमी नहीं की थी। अपने इस ऑउटफिट के साथ अवनीत ने बस्टियर पैटर्न वाला ब्लाउज पहना था, जिसमें नूडल स्ट्रैप्स के साथ लो-कट नेकलाइन दी गई थी।
वहीं इसका टेक्सचर्ड एकदम प्लेन लुक में रखा था, जोकि पूरे लुक को एक मॉडर्न टच दे रहा था। चोली को एम्ब्रोइडरी फ्री लुक दिया गया था, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा ध्यान लोगों का इनकी स्कल्पटेड अपर बॉडी पर जा रहा था।
‘यार ये कितनी सुंदर है…’ 15 साल की इस लड़की को देख चकरा गया लोगों का दिमाग, बी-टाउन में कर दी एंट्री तो होगी सबकी छुट्टी
यूं किया लुक को स्टाइल

अट्रैक्टिव लुकिंग वाले इस अटायर के साथ अवनीत ने अपने बालों को पोकर स्ट्रेट स्टाइल में खुला रखा था, जो पूरे लुक के स्टाइल कोशंट को जबरदस्त तरीके से बढ़ा रहा था। वहीं न्यूड टोन मेकअप के साथ उन्होंने अपने चेहरे को फ्रेश एंड ग्लोइंग लुक दिया था, जिसे ब्लश एंड हाइलाइटर की मदद से उन्होंने राउंड ऑफ किया।
वहीं अपनी अपर बॉडी फ्लॉन्ट करने के लिए अवनीत ने गले को कवर करता नेकपीस डाला हुआ था, जिसके साथ कान में किसी तरह की कोई इयरिंग्स नहीं पहनी थीं। वहीं उन्होंने हाथ में एक स्टेटमेंट रिंग डाली थी, जिसके साथ माथे पर अदाकारा ने स्टोन की बिंदी लगाई थी। वहीं उन्होंने एक हाथ में चूड़ियां पहनी थीं, जोकि काफी अच्छी लग रही थीं।
फिल्म देखने पहुंचीं नोरा फतेही ने पहन डाले साधारण दिखने वाले इतने सेक्सी कपड़े, पपराजी भी हो गए फोटो लेने को मजबूर
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com