अजित पवार ने कहा कि आज संजय राउत का जन्मदिन है। ऐसे में उन्हें कई फोन कॉल आएंगे इसलिए यह सवाल मैं उनसे आज नहीं पूछूंगा। लेकिन मध्यावधि चुनाव के बारे में उनसे बात जरूर करूंगा।
छह महीने में गिर जाएगी एकनाथ शिंदे सरकार
महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार के अस्तिव में आने के बाद से उसके गिरने की भविष्यवाणियां शुरू हो गई हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने की तारीखें बीजेपी नेताओं द्वारा बताई जाती थी। अब उद्धव ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने शिंदे सरकार को लेकर नई भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक आने वाले चार से छह महीनों में एकनाथ शिंदे सरकार गिर जाएगी। नासिक के नाराज विधायक सुहास कांदे के संबंध में जब सुषमा अंधारे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो भी विधायक शिंदे गुट में नाराज चल रहे हैं वो वापस हमारे साथ आएंगे।
संजय राउत ने क्या कहा था?
जेल से छूटने के बाद शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। रविवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव कराए जाने की साजिश दिल्ली में रची जा रही है। राउत ने दावा किया कि दिल्ली का मंसूबा देश के नक्शे से महाराष्ट्र को मिटा देना है। उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ औद्योगिक परियोजना ही महाराष्ट्र से बाहर जा रही हैं, बीजेपी का असली मंसूबा महाराष्ट्र को इतना कमजोर कर देना है कि उसका अस्तित्व ही मिट जाए। उन्होंने अपील की कि सभी को राजनीतिक दुश्मनी भुलाकर महाराष्ट्र को बचाने की कोशिश करनी चाहिए। राउत ने जेल से छूटने के बाद सामना के मुखपत्र में अपना साप्ताहिक स्तंभ भी लिखा है।
जिसमें उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल मैला हो गया है, जहां कई लोग एक-दूसरे को हमेशा के लिए समाप्त करने के लिए निकल पड़े हैं। नफरत की भावना के साथ नेता अब एक ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां वे नहीं चाहते कि उनके विरोधी जीवित भी रहें। लोकतंत्र और स्वतंत्रता का अब अस्तित्व नहीं है। इनका सिर्फ नाम रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मौजूदा शासक अपने मन मुताबिक बात सुनना चाहते हैं। ऐसा न करने वालों को दुश्मन माना जाता है।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com