Gauri Khan
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें इन दिनों गौरी खान मोनाको (Monaco) में एक शादी में शिरकत करने गई है। जहां से उनकी कई तसवीरें सामने आ रही है। वहीं गौरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ डांस करती दिखी रही हैं।
क्या आप भी चाहते हैं Alia Bhatt-Ranbir की परी से मिलना, बस फ़ॉलो करें ये खास शर्तें
बता दें मनीष मल्होत्रा और गौरी खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। मोनाको में उद्यमी आयशा ग्रोवर और निक की शादी हो रही है। जहां गौरी खान के साथ-साथ कई फिल्मी सितारें जैसे करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, श्वेता बच्चन नंदा शामिल हुए हैं। हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में गौरी के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस लगातार कमेंट की बारिश कर रहे हैं। इस वीडियो में गौरी ने जो आउटफिट पहनी हैं उसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस ड्रेस को मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया है।
Jaya Bachchan ने Periods को लेकर झेली है बड़ी मुश्किल, सालों बाद सुनाई आपबीती
‘तू आके देख ले’
वीडियो शेयर करते हुए मनीष ने लिखा है “ऐसा मजेदार समय, गौरी खान आप खास हैं।” वीडियो में मनीष और गौरी एक रोमांटिक सॉन्ग ‘तू आके देख ले’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को गौरी के फैनपेज द्वारा भी शेयर किया गया है।
Latest Bollywood News
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in