अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सजा छत्तीसगढ़ का पवेलियन
नई दिल्ली: प्रगति मैदान में 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आज से आगाज हो गया है। इस बार मेले की थीम ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल’ पर आधारित छत्तीसगढ़ के पवेलियन को भी सजाया गया है। सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक (सीएसआईडीसी) श्री सारांश मित्तर ने छत्तीसगढ़ के पवेलियन का उद्घाटन किया।
14 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 29 राज्यों सहित सभी केंद्र शासित प्रदेश शामिल हो रहे हैं। मेले में सभी राज्य अपनी प्रगति के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र की विशेषता के अनुसार अपने औद्योगिक, कृषि और हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
छत्तीसगढ़ के पवेलियन में लगाएगए 12 स्टाल
इस साल हॉल नंबर 2 फर्स्ट फ्लोर पर छत्तीसगढ़ का पवेलियन बनाया गया है। 300 वर्ग फीट के क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए कुल 12 स्टाल लगाए गए हैं। ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल” की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, स्वयं सहायता समूह, हैंडलूम, हस्तशिल्प, हर्बल, कृषि विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं, 21 नवंबर को राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जाएगा, जहां प्रदेश की समृद्ध लोक कला और संस्कृति का लोक कलाकार प्रदर्शन करेंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया मेले का शुभारंभ
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया। आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित इस मेले में अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिलेगी। इस बार मेला 73 हजार वर्ग मीटर में नए आधुनिक प्रदर्शनी हाल में आयोजित किया गया है, जोकि काफी खूबसूरत बनाए गए हैं।
पहले 5 दिन व्यापारियों के लिए, बाकी 9 दिन आमजन देख सकेंगे मेला
इस बार देशी-विदेशी तीन हजार से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। पार्टनर स्टेट जहां बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र है वहीं फोकस स्टेट उत्तर प्रदेश व केरल है। 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले व्यापार मेले में शुरुआती पांच दिन यानि व्यापारी दर्शकों जबकि बाकी नौ दिन आम जनता के लिए रहेंगे।
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in