Yashoda Box Office Collection 3
Yashoda Box Office Collection 3: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म ‘यशोदा’ (Yashoda) की चर्चा लंबे समय से इंतजार था। फिल्म में एक्ट्रेस सामंथा ने दमदार एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 11 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को अब तक लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कम बजट में बनी एक्शन और इमोशन (Action and Emotion) से भरपूर इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस फिल्म का बजट 30-35 करोड़ के बीच है। ओपनिंगं डे पर फिल्म ने 3.06 करोड़ का बिजनेस किया था जो इसकी लागत के हिसाब से अच्छा माना जा सकता है। वहीं, शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल दर्ज किया गया था। दूसरे दिन फिल्म ने 3.64 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने तेलुगू भाषा में 3.1 करोड़, हिंदी में 14 लाख और तमिल में 40 लाख रुपये कमाए। इस बीच अब फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की कमाई में रविवार को थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद छुट्टी वाले दिन यह फिल्म 3.50 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है। इसी से साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन 10.20 करोड़ हो गया है। लोगों ने सामंथा के साथ फिल्म के निर्देशक हरीश नारायण (Harish Narayan) और के. हरिशंकर (K.Harishshankar) की भी तारीफ की जा रही है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद सामंथा ‘शकुंतलम’ (Shakuntala) में नजर आने वाली हैं। यह पीरियड ड्रामा फिल्म (Period Drama Films) कालिदास के मशहूर नाटक ‘शकुंतला’ पर आधारित होगी। इसके अलावा वह ‘कुशी’ (Kushi) में भी काम कर रही हैं। फिल्म में उनके को-स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) हैं।
ये भी पढ़ें-
Black Panther 2 Box Office Collection 3: ‘ब्लैक पैंथर 2’ को वीकेंड का मिला फायदा, कलेक्शन उड़ा देंगे आपके होश
Uunchai Box Office Collection 3: तीसरे दिन फिल्म ‘ऊंचाई’ ने किया बेहतरीन कलेक्शन, वीकेंड में दिखाया जलवा
Yashoda Box Office Collection 2: दूसरे दिन भी सामंथा की कमाई में आया उछाल, ‘यशोदा’ ने शनिवार को कमाए इतने करोड़
Latest Bollywood News
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in