allu sneha reddy in bridal saree, भीगे बाल और स्लीवलेस ब्लाउज, अल्लू अर्जुन की पत्नी की खूबसूरती देख दिल आ जाएगा – allu arjun wife sneha reddy in bridal saree and sleeveless blouse is a complete stunner

Date:


पुष्पा यानि पुष्पाराज कितना भी दावा कर ले कि वो झुकेगा नहीं, लेकिन जब पत्नी इतनी बला की खूबसूरत नजर आएगी तो सिर झुकना लाजमी हो ही जाएगा। अल्लू अर्जुन साउथ की सिनेमा के सुपर और स्टाइलिश स्टार हैं तो उनकी पत्नी भी कुछ कम नहीं है। अल्लू स्नेहा रेड्डी खूबसूरती, सादगी और एलिगेंस का परफेक्ट ब्लेंड हैं। अल्लू अर्जुन फिल्मों में जितना एक्टिव हैं उनकी वाइफ सोशल मीडिया पर उतनी ही एक्टिव और हिट हैं। उनकी हर पिक खास होती है और जम कर तारीफें भी बटरोती है। इस बार जब स्नेहा सोनपरी बनकर इंस्टाग्राम पर आईं तो फिर देखने वाले उनकी खूबसूरती पर दिल हार बैठे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@allusnehareddy)

मस्टर्ड कलर और सुनहरी बॉर्डर

allu sneha reddy in bridal saree, भीगे बाल और स्लीवलेस ब्लाउज, अल्लू अर्जुन की पत्नी की खूबसूरती देख दिल आ जाएगा - allu arjun wife sneha reddy in bridal saree and sleeveless blouse is a complete stunner

इन पिक्स में स्नेहा मस्टर्ड कलर की साड़ी पहनी दिखाई दे रही हैं, जिस पर सुनहरे धागों से पतली बॉर्डर बुनी गई थी। ये डीटेल साड़ी को और खूबसूरत बना रही थी। साथ ही इस पर नारियल के पेड़ के आकार उकेरे गए थे। इस एम्ब्रॉइडरी के लिए भी गोल्डन थ्रेड का यूज किया गया था।

ब्लाउज ने बढ़ाया ग्लैमर

allu sneha reddy in bridal saree, भीगे बाल और स्लीवलेस ब्लाउज, अल्लू अर्जुन की पत्नी की खूबसूरती देख दिल आ जाएगा - allu arjun wife sneha reddy in bridal saree and sleeveless blouse is a complete stunner

क्षितिज जालोरी की डिजाइन की साड़ी को सिल्क सैटन ऑर्गैंजा फैब्रिक से तैयार किया गया था। स्नेहा के लुक में बोल्डनेस का टच उनका ब्लाउज ऐड करता दिखा। स्टार वाइफ ने कॉपर टोन का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जिसमें सामने लो-कट नेकलाइन दी गई थी। वहीं उनके स्टनिंग जड़ाऊ गहने लुक में रॉयल टच ऐड कर रहे थे। स्नेहा के वेट लुक वाले खुले बाल और फ्लॉलेस मेकअप ओवरऑल अपीयरेंस को परफेक्ट फिनिश दे गए।

इतनी है साड़ी की कीमत

allu sneha reddy in bridal saree, भीगे बाल और स्लीवलेस ब्लाउज, अल्लू अर्जुन की पत्नी की खूबसूरती देख दिल आ जाएगा - allu arjun wife sneha reddy in bridal saree and sleeveless blouse is a complete stunner

अल्लू अर्जुन की पत्नी की ये साड़ी जालोरी के न्यू ब्राइडल कलेक्शन का हिस्सा है। इसकी कीमत ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक 59,800 रुपये है। ये प्राइस यकीनन ज्यादा है, लेकिन स्नेहा को जिस तरह से इसने परफेक्ट देसी लुक दिया, उसने जैसे पूरे पैसे वसूल कर डाले। (फोटो साभार:kshitijjalori.com)

ये भी पढ़ें: 30 की हों या 40 की कोई नहीं बोल पाएगा आपको आंटी, बस पहनकर निकलें नीना गुप्ता जैसा ब्लाउज-साड़ी



navbharattimes.indiatimes.com

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

10 Divya Prasadam of our Sanatan Mandir

10 Divya Prasadam of our Sanatan Mandir

10 of the most beautiful Waterfalls of India🇮🇳

10 of the most beautiful Waterfalls of India🇮🇳

10 Stunning Bridges of India that are true Engineering Marvels.

10 Stunning Bridges of India that are true Engineering...

10 Extremely Beautiful Forts built by Maratha King Chhatrapati Shivaji Maharaj

10 Extremely Beautiful Forts built by Maratha King Chhatrapati...