मस्टर्ड कलर और सुनहरी बॉर्डर

इन पिक्स में स्नेहा मस्टर्ड कलर की साड़ी पहनी दिखाई दे रही हैं, जिस पर सुनहरे धागों से पतली बॉर्डर बुनी गई थी। ये डीटेल साड़ी को और खूबसूरत बना रही थी। साथ ही इस पर नारियल के पेड़ के आकार उकेरे गए थे। इस एम्ब्रॉइडरी के लिए भी गोल्डन थ्रेड का यूज किया गया था।
ब्लाउज ने बढ़ाया ग्लैमर

क्षितिज जालोरी की डिजाइन की साड़ी को सिल्क सैटन ऑर्गैंजा फैब्रिक से तैयार किया गया था। स्नेहा के लुक में बोल्डनेस का टच उनका ब्लाउज ऐड करता दिखा। स्टार वाइफ ने कॉपर टोन का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जिसमें सामने लो-कट नेकलाइन दी गई थी। वहीं उनके स्टनिंग जड़ाऊ गहने लुक में रॉयल टच ऐड कर रहे थे। स्नेहा के वेट लुक वाले खुले बाल और फ्लॉलेस मेकअप ओवरऑल अपीयरेंस को परफेक्ट फिनिश दे गए।
इतनी है साड़ी की कीमत

अल्लू अर्जुन की पत्नी की ये साड़ी जालोरी के न्यू ब्राइडल कलेक्शन का हिस्सा है। इसकी कीमत ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक 59,800 रुपये है। ये प्राइस यकीनन ज्यादा है, लेकिन स्नेहा को जिस तरह से इसने परफेक्ट देसी लुक दिया, उसने जैसे पूरे पैसे वसूल कर डाले। (फोटो साभार:kshitijjalori.com)
ये भी पढ़ें: 30 की हों या 40 की कोई नहीं बोल पाएगा आपको आंटी, बस पहनकर निकलें नीना गुप्ता जैसा ब्लाउज-साड़ी
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com