नॉर्मल आउटिंग हो या फिर कोई इवेंट उन्हें भी ज्यादातर लग्जरी लेबल्स के कपड़े पहने ही देखा जाता है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न जब इनके मां-बाप इतने ब्रांड कॉन्शस होंगे, तो भला वह पीछे कैसे रह सकते हैं।ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि बिल्कुल ऐसा ही कमाल आज मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान की 2 साल की भांजी आयत शर्मा ने कर दिखाया है। अपने मम्मी-पापा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आयत ने इस दौरान इतनी महंगी फ्रॉक पहनी थी, जोकि बताने के लिए काफी थी कि स्टाइल के मामले वह बिल्कुल अपने मामू पर गई हैं। (सभी फोटोज- योगेन शाह)
पापा संग मारी एंट्री

दरअसल, सलमान खान की भांजी आयत शर्मा को अपने पैरेंट्स आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान पूरी ही फैमिली ने बहुत ही अंडरस्टेटेड लेकिन चिक क्लोद्स वेअर किए हुए थे, जिसमें आयत शर्मा का लुक ऐसा था, जिसने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
ऐसा इसलिए क्योंकि दो साल की आयत इस दौरान लंदन की लग्जरी ब्रांड Burberry की क्यूट फ्रॉक ड्रेस पहनी नजर आई थीं, जिस पर ब्रांड का सिग्नेचर प्रिंट देखा जा सकता था।
अर्पिता खान की Eid Party में सबसे सुंदर मेहमान बनकर पहुंचीं करिश्मा कपूर, रेशम की कुर्ती पहन सलमान को लगाया गले
कपड़ों-जूतों पर उड़ा दिए हजारों

आयत ने जिस फ्रॉक को पहना था, उसमें ओवरऑल स्ट्राइप डिजाइन देखा जा सकता था। ऑउटफिट को पूरी तरह कॉटन मटीरियल का इस्तेमाल करके तैयार किया गया था, जोकि कंफर्ट के हिसाब से भी रिलैक्स्ड फिट था। ड्रेस में जहां हेमलाइन को एकदम फ्लैट लुक में रखा था, तो वहीं इसके शोल्डर पोर्शन पर रफल्स ऐड किए गए थे। वहीं वेस्ट पोर्शन पर प्लीट्स डिजाइन डाली गई थी, जिसके साथ पीजेंट स्लीव्स इसे और भी ज्यादा सुंदर बना रही थीं।
वहीं आयत ने इस ड्रेस के नीचे मैचिंग के जूते भी पहने थे, जिनकी कीमत 37,285 रुपए के आसपास है। वहीं इस ड्रेस के प्राइस की बात करे, तो उसकी कीमत 38,059 रूपए है।
प्रियंका चोपड़ा की शादी में जब सलमान खान की बहन ने मारी एंट्री, अवतार देख दंग रह गए थे सब लोग
मम्मी भी नहीं रहीं पीछे

वहीं इस दौरान अर्पिता खान शर्मा की बात करें, तो उन्होंने अपने लिए टू पीस सेपरेट्स सेट्स कैरी किया था, जिसका पैटर्न सिर से लेकर पैर तक मोनोटोन लुक में रखा था। ऑउटफिट में एंकल लेंथ तक की लंबाई वाला कुर्ता दिया गया था, जिसके साथ उन्होंने सेम कलर की पैंट पहनी थी।
कुर्ते में कॉलर नेकलाइन बनी थी, जिसके साथ स्लीव्स को 3/4 स्टाइल में रखा था। वहीं इस दौरान मिसेज शर्मा ने अपने फेस पर लाइट मेकअप लगाया था, जिसके साथ अपने बालों को खुला छोड़ा था। वहीं उन्होंने अपने पैर में Hermès लेबल की फ्लैट्स डाली थीं।
हेलन की बर्थडे पार्टी में जब सलमान खान की बहन ने पति के साथ की एंट्री, लुक देख ट्रोलर्स के भी लड़खड़ा गए कदम
आयत के पापा भी दिखे स्टाइल में

वहीं आयत के पापा आयुष शर्मा की बात करें, तो इस दौरान उनका बहुत ही स्मार्ट लुक नजर आया। उन्होंने ऑरेंज कलर की जींस पहनी थी, जो स्ट्रेटकट फिट थी। वहीं इसके साथ उन्होंने वाइट कलर की शर्ट डाली थी। आयुष ने अपने लुक को ग्रे स्नीकर्स के साथ राउंड ऑफ किया था, जोकि उनके ओवरऑल लुक को अट्रैक्टिव बनाने में कोई कमी नहीं कर रहे थे। वहीं उन्होंने फेस परब्लैक ग्लासेस लगाए थे, जोकि लुक को सुपर कूल बनाते दिखे।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com