एक न्यूज चैनल से बातचीत में जब भूपेंद्र चौधरी से पूछा गया कि मैनपुरी और रामपुर दोनों ही सपा के गढ़ रहे हैं। ऐसे में वहां से भाजपा को लेकर क्या संभावना है। इस पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ‘अब कोई किसी का गढ़ नहीं है। अब पूरा उत्तर प्रदेश बीजेपी का गढ़ है, पूरा देश बीजेपी का गढ़ है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आपने देखा रामपुर लोकसभा, पहले वह भी उसे अपना गढ़ मानते थे। आजमगढ़ को भी अपना गढ़ मानते थे, लेकिन वहां क्या हुआ? भाजपा लंबे अंतर से चुनाव जीती।
मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, ‘ भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के तहत तीन नाम आए हैं। इन तीनों प्रत्याशियों को मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे तीनों ही प्रत्याशी उपचुनाव में बड़े बहुमत से जीतेंगे और विधानसभा और लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि डिंपल के खिलाफ रघुराज शाक्य को उतारने के पीछे क्या कारण था? क्या शाक्य वोटर टार्गेट हैं? इस पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसी बात नहीं है। सभी पार्टियां चुनावी रणनीति के हिसाब से प्रत्याशी उतारती हैं। हम लोगों ने पिछली बार भी शाक्य नेता को ही लड़ाया था और उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हमारी सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने और बेहतर करने की कोशिश रहती है। रघुराज शाक्य पिछले विधानसभा चुनाव से हमारे साथ हैं। पूरे संगठन की ताकत उनके साथ है। हम सरकार के कामों के साथ जनता के बीच जाएंगे।
मैनपुरी और रामपुर में हुए पिछले चुनाव को लेकर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, पिछली बार हम मैनपुरी और रामपुर नहीं जीत पाए थे। इस बार हमने पूरा होमवर्क किया हुआ है और पूरी तैयारी के साथ हम मैदान में उतरेंगे। मुझे पूरा विश्ववास है कि मैनपुरी और रामपुर में कमल खिलेगा।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com