नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में ही करियर बना रहे हैं. बता दें, बाबिल फिल्म ‘कला (Qala)’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं और इस फिल्म का ट्रेलर भी आज रिलीज कर दिया गया है. रिलीज के साथ ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगा है. (पढ़ें पूरी खबर)
प्रभास (Prabhas) कृति सेनन (kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) ट्रेलर के बाद सुर्खियों में छा गई थी. फिल्म में सेफ के लुक को लेकर काफ बवाल हुआ था. अब फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर ओम राउत फिल्म में सैफ की दाढ़ी को डिजिटल रूप से हटाने की प्लानिंग कर रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) ने सभी को हिलाकर रख दिया है. देशभर में इसकी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स इस मामले में बात कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने श्रद्धा की हत्या करने वाले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) को राक्षस बताया है. (पढ़ें पूरी खबर)
हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर-वाकांडा फॉरएवर’ (Black Panther: Wakanda Forever) 11 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म कमाई के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड दर्ज करते नजर आ रही है. रिलीज के महज तीन दिनों में ही इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. इंडिया में भी हॉलीवुड की इस फिल्म का क्रेज देखने लायक है. वीकेंड में इस हॉलीवुड फिल्म के ज्यादातर शो हाउसफुल थे. वहीं दूसरी तरफ इस शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. ‘ब्लैक पैंथर-वाकांडा फॉरएवर’ ने तीन दिनों में इंडिया के बॉक्स-ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया है. (पढ़ें पूरी खबर)
‘झलक दिखला जा 10’ के सेट के बाहर से नोरा फतेही, माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर, काजोल और निया शर्मा की कुछ तस्वीरें सामने आई है. इन तस्वीरों में ये सितारें लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जहां माधुरी अपने सादगी भर अंदाज से फैंस की दिल जीत रही हैं, वहीं काजोल लाल सुर्ख साड़ी में फैंस के होश उड़ा रही हैं. वहीं भूमि पेडनेकर ने भी ‘झलक दिखला जा 10’ के सेट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के प्रमोशन के लिए शिरकत की. (पढ़ें पूरी खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 01:40 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com