Elderly Couple Dance Video: प्यार-मोहब्बत और रूठने-मनाने की कोई उम्र नहीं होती है. अगर आप सोचते हैं कि ये सब एक उम्र तक अच्छा लगता है, तो आप गलत हैं क्योंकि जब तक इंसान का दिल जवां है, तब तक सब कुछ अच्छा लगता है. इस वक्त एक ऐसा ही दादा-दादी का वीडियो (Old Man Dancing With Younger Woman) वायरल हो रहा है, जिस पर पब्लिक जमकर प्यार लुटा रही है.
ज़िंदगी का एक अरसा साथ में गुजार चुके कपल की नोंकझोंक ही अलग होती है. वायरल वीडियो में बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी को डांस के लिए उठाने की कोशिश करता है लेकिन उसके मना करते ही वो एक दूसरी युवा लड़की के साथ नाचने लग जाता है. इसके बाद दादी ने दादा (Hilarious video of Elderly Couple) को जो जवाब दिया, वो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं हो पाएंगे.
उम्र पक गई लेकिन दिल अब भी जवां
वायरल हो रहा वीडियो एक ट्रेन के अंदर का है. यहां एक बुजुर्ग शख्स ज़रा मस्ती के मूड में है और वो अपनी सीट से उठकर खड़ा होता है और अपनी पत्नी को डांस के लिए बुलाता है. उनके मना करने के तुरंत बाद वो बुजुर्ग शख्स एक युवा महिला का हाथ थामकर पत्नी के सामने ही डांस करना शुरू कर देता है. ऐसे में उनका माथा ठनकता है और वो तुरंत अपने बगल में बैठे युवा शख्स का हाथ थामकर उठती हैं और पति को जलाने के लिए डांस करना शुरू कर देती हैं. ये वीडियो लोगों को खूब मज़ेदार लग रहा है. आप भी इसे देखिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Funny video, Viral video news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 17:00 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com