Scary Murder Case: इंसानों के अंदर मौजूद संवेदनशीलता ही उन्हें जानवरों से अलग बनाता है. अगर उनका ये गुण खत्म हो जाए तो उनमें और जानवरों में कोई खास फर्क नहीं रह जाएगा. हालांकि एक फर्क तब भी रह ही जाता है, वो ये है कि इंसान हत्याओं को शातिर तरीके से अंजाम देते हैं जबकि जानवर अपनी भूख मिटाने के लिए खुले में शिकार करते हैं. यही वजह है कि जघन्य हत्याओं के एक से बढ़कर एक केस (Shraddha Murder Case) सामने आते हैं.
इस वक्त दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस (Delhi Shraddha Murder Case) सुर्खियों में है, तो वहीं ऐसा ही मामला जापान से भी सालों पहले सामने आ चुका है. जहां हत्यारे ने अपने यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाली अपनी खास दोस्त पर घर पर डिनर (Man Killed and Ate His Girlfriend) के लिए बुलाया था और उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया, फिर उसे मारकर खा गया. उसने लड़की के अंग फ्रिज में भी स्टोर करके रखे थे.
दोस्त को डिनर पर बुलाया और खा गया
Issei Sagawa नाम के इंसान ने खुद बताया था कि औरतों को देखकर उसे सिर्फ उन्हें खाने की इच्छा होती थी. 1981 में उसे ये मौका पहली बार पेरिस यूनिवर्सिटी (Paris University) में पढ़ाई के दौरान मिला. उसने एक लड़की के साथ रिश्ते बढ़ाए. उसने लड़की को अपने घर डिनर पर बुलाया और उस पर गोली चलाई. इस गोली से वो मरी तो नहीं लेकिन जख्मी हो गई. वो पहले एंबुलेंस बुलाना चाहता था, लेकिन अगले ही पल उसने लड़की को मारकर खाना शुरू कर दिया. यहां तक कि उसने लड़की के मांस को फ्रीज़ करके कुछ और दिन भी खाया.
जघन्य अपराध की नहीं मिली सज़ा
जब वो शरीर के बाकी हिस्सों को सूटकेस में रखकर फेंकने जा रहा था, तो पार्क के पास टपकते खून को देखकर लोगों ने उसकी शिकायत की. पुलिस से पूछताछ में उसने साफ बताया – मैंने खाने के लिए उसे मार दिया. मुकदमे में पेशी के दौरान जज ने उसे सनकी और पागल करार दे दिया और उस पर लगे सभी चार्ज हट गए. अब वो जापान में रह रहा है और चार्ज खत्म होने और डॉक्यूमेंट सील होने की वजह से उसे नहीं पकड़ा जा सकता. Extremely Intimate Fantasies of Beautiful Girls नाम से उसने एक किताब भी लिखी है और उसकी तमन्ना है कि लोग इसे पढ़ें और उसे राक्षस के तौर पर देखना बंद कर दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:24 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com