
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
कई युवकों से पैसा लेने के बाद उसने अपना गांव छोड़ दिया और दूसरी जगहों पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर गुफरान फर्जी दस्तावेज तैयार करने में अजीम की मदद किया करता था।
विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को कथित तौर पर ठगने वाले दो व्यक्तियों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि महाराजगंज जिले के अजीम और गुफरान को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी हवाई टिकट, दो फर्जी आधार कार्ड, एक कलर प्रिंटर और एक सीपीयू बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि अजीम खुद को प्रिंस सिंह के तौर पर पेश करता था और बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे धन वसूलता था।
कई युवकों से पैसा लेने के बाद उसने अपना गांव छोड़ दिया और दूसरी जगहों पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया था।
उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर गुफरान फर्जी दस्तावेज तैयार करने में अजीम की मदद किया करता था। अजीम ने बिहार के रहने वाले मिलन शाह, सुभाष दूबे और अजित राम से नौकरी दिलवाने और दुबई के लिए हवाई जहाज का टिकट बनवाने के बहाने पैसा लिया था।
अधिकारी ने बताया कि अजीम ने तीन बेरोजगार युवकों को दुबई जाने के लिए फर्जी टिकट भी दी और जब ये युवक दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचे तो उन्हें पता चला कि टिकट फर्जी था। इसके बाद तीनों युवकों ने गुलरिहा पुलिस थाना में अजीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com