Woman Calls Shoes Foot Prison: दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग हैं और उनकी अपनी अलग सोच है. कुछ लोगों को जहां कपड़ों और खाने को लेकर अजीबोगरीब च्वाइस होती है, तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें जूते पहनना भी बंधन लगता है. आपको भले ही पैरों में चप्पल पहने रहने की आदत हो लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो हर कहीं नंगे पांव ही घूमना चाहते हैं.
एल रॉबर्ट्सन (El Robertson) नाम की महिला अपने पैरों में जूते पहनकर कहीं भी नहीं जाती. उसका कहना है कि वो इस तरह से अपने पैरों को जूतों की कैद से आज़ाद करना चाहती है. हालांकि इसकी वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. वे जहां रहती हैं, वहां के सुपरमार्केट ने उन्हें बिना जूतों के अंदर आने से ही मना कर दिया है.
पहाड़ों पर भी चढ़ जाती है नंगे पांव
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिस्टल की रहने वाली 25 साल की एल रॉबर्ट्सन (El Robertson) के पास नाम के लिए कुछ जूते हैं, जिन्हें वे कभी किसी मौके पर पहन लेती हैं. इसके अलावा वे हर जगह बिना जूतों के ही घूमती हैं. हालांकि सुपरमार्केट की ओर से उन्हें बिना जूतों के आने से मना किया जा चुका है और अब वे वहां जूते पहन लेती हैं. उनका कहना है कि कि इस तरह से उन्हें आज़ादी महसूस होती है. उनके पैरों का आकार भी काफी बदला है और उनकी मांसपेशियां मजबूत हुई हैं. वे ट्रेकिंग की शौकीन हैं और कई बार वे बिना जूतों के ही पहाड़ पर भी चढ़ जाती हैं.

एल रॉबर्ट्सन (El Robertson) के मुताबिक पैरों का आकार भी काफी बदला है और उनकी मांसपेशियां मजबूत हुई हैं. (Credit- Instagram/ el.ventures.uk)
जॉर्ज वुडविले का भी है यही हाल
इंग्लैंड के कैंब्रिज (Cambridge, England) में रहने वाले 20 वर्षीय जॉर्ज वुडविले (George Woodville)की कहानी भी ऐसी ही है. वे पिछले साल अक्टूबर में वो अपनी मां और नाना के साथ प्लायमाउथ घूमने गए थे. तीनों होटल से बाहर टहलने निकले थे जब अचानक जॉर्ज को एक खयाल आया.

20 वर्षीय जॉर्ज वुडविले (George Woodville)की कहानी भी ऐसी ही है. (Credit- Facebook/The Barefoot Guy)
जॉर्ज को लगा कि आखिर इंसानों के लिए जूता पहनना क्यों जरूरी है, वो उसके बिना भी आसानी से चल-फिर सकते हैं. जैसे ही वो छुट्टियों से घर लौटे तो उन्होंने अपने 20 जोड़ी जूतों को फेंक दिया और 1 सालों से नंगे पैर ही घूम रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 14:33 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com