अब सवाल उठता है कि आखिर Trainman App क्या है? तो बता दें कि बता दें कि Trainman एक ट्रेन बुकिंग ऐप है। इस ऐप ने ट्रिप इंश्योरेंस फीचर लॉन्च किया है। यह अपनी तरह की पहली अपग्रेड सर्विस है, जिसमें ट्रेन टिकट कंफर्म न होने पर गारंटीड फ्लाइट टिकट ऑफर की जाएगी। यह एक ट्रिप इंश्योरेंस सॉल्यूशन है, जिससे यात्री को ट्रेन की वेटिंग लिस्ट को कंफर्म न होने पर फ्लाइट टिकट में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। हालांकि यह ऑफर उन लोगों के लिए नहीं होगा, जिन लोकेशन पर एयरपोर्ट नहीं होगा। इस ऐप की मदद से राजधानी समेत 130 ट्रेन में टिकट बुक किया जा सकेगा।
कैसे करेगा काम?
- ट्रेन बुकिंग के दौरान अगर ट्रेन टिकट बुकिंग का अनुमान 90 फीसद दिखा रहा है, तो आपको मात्र 1 रुपये देना होगा। लेकिन ट्रेन बुकिंग का अनुमान कम है, तो अलग क्लास के हिसाब से अलग चार्ज देना पड़ सकता है।
- अगर ट्रेन टिकट चार्ट तैयार करते वक्त कन्फर्म हो जाता है, तो ट्रिप इंश्योरेंस चार्ज वापस कर दिया जाएगा। अगर टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो बिना किसी अतिरिक्त कीमत के यात्री को फ्री में उस रूट पर फ्लाइट टिकट ऑफर करेगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा
क्या है Trainman ऐप?
Trainman ऐप को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। यह एक वन-स्टॉप जर्नी सॉल्यूशन है, जो कि ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराता है। Trainman भारत का एक लीडिंग ट्रेन टिकट बुकिंग ऐप है। Trainman ऐप को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसके प्रतिदिन के 5 लाख विजिटर्स हैं। इसकी गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा 4.8 रेटिंग वाला ऐप है।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com