मुंबई: बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखा गया है कि कभी-कभी एक्टर को एक ही तरह की फिल्मों में एक से ज्यादा बार देखा जाता है. वह अपने उन किरदारों में टाइपकास्ट होने लगते हैं. जॉन अब्राहम भी ऐसे ही स्टार्स में से एक हैं अब तक वह कई फिल्मों में एक जैसे किरदार में नजर आ चुके हैं. अब तो जॉन के को-स्टार भी उनके टैलेंट को लेकर सवाल उठाने लगे हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने जॉन अब्राहम के ड्रामेटिकल रोल निभाने पर सवाल उठाया है. हालांकि बाद में वह अपनी बात से पलटते नजर आए.
अपने एक्टिंग करियर में जॉन अब्राहम ने कई ऐसी भूमिकाए निभाई हैं जिनके बाद वह टाइपकास्ट किए जाने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने करियर में उन्होंने धूम, परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण और बाटला हाउस जैसी एक्शन फिल्में की हैं. इन फिल्मों में वह तकरीबन एक जैसे किरदारों में ही नजर आए. हालांकि जॉन अब्राहम ने अन्य शैलियों में भी फिल्में की हैं, लेकिन दर्शक उन्हें एक्शन रोल के लिए सबसे ज्यादा जानते हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कभी-कभी उनके को-स्टार्स भी महसूस कर सकते हैं कि जॉन इस तरह के किरदार के लिए परफेक्ट हैं, जैसा कि अनुपम खेर ने हाल ही में एक अपने एक इंटरव्यू में कहा था.
शाहरुख खान का एयरपोर्ट पर लेदर जैकेट में दिखा कूल अंदाज, सिक्योरिटी से घिरे स्पॉट हुए ‘पठान’
जब अनुपम खेर ने साधा जॉन पर निशाना
रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब अनुपम खेर से पूछा कि क्या कोई ऐसी शैली है जिसमें वह अगली बार आजमाना चाहेंगे. इसके जवाब में 67 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह एक्शन फिल्मों में हाथ आजमाना चाहते है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में कभी इस शैली पर काम नहीं किया है. आगे जब अनुपम की फिटनेस की तारीफ करते हुए उनसे पूछा गया कि क्या वह जॉन अब्राहम को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. यह सुनकर अनुपम ने फौरन कहा कि निश्चित रूप से जॉन को उस इमेज में देखा जा सकता है. हालांकि, लेकिन चैलेंज यह है कि क्या ‘सत्यमेव जयते’ के अभिनेता किसी फिल्म में मेरे जितना लंबा डायलॉग बोल सकते हैं.’
जमकर की जॉन अब्राहम की तारीफ
इस सवाल का जवाब देने के बाद हालांकि, अनुपम थोड़ा असहज महसूस करते हुए सोचने लगे की उन्होंने एक सीमा पार कर ली है, “ऊंचाई” अभिनेता ने कहा कि कभी-कभी अभिनेता एक इमेज में फंस जाते हैं और उन्हें यकीन है कि जॉन हर तरह के किरदार बखूबी निभा सकते हैं. क्योंकि वह एक अच्छे अभिनेता और एक अद्भुत इंसान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupam kher, Entertainment, John abraham
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 18:32 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com