प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी-20 समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कई द्विपक्षीय मुलाकातों का कार्यक्रम है। समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से अनौपचारिक मुलाकात की थी। मंगलवार को डिनर के वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच भी अनौपचारिक मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं से हाथ मिलाया और काफी देर कर आपस में बात की।
G-20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े हर बड़े अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें:
Latest World News
Live updates :G20 Summit Indonesia Live 16 November
Refresh
-
Nov 16, 2022
8:33 AM (IST)
बाली के मैनग्रोव फॉरेस्ट में पीएम मोदी ने लगाया पौधा
इंडोनेशिया के बाली में जी-20 समिट के आखिरी दिन जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष बाली के मैनग्रोव फॉरेस्ट पहुंचे। सभी राष्ट्राध्यक्षों ने पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने भी मैनग्रोव फॉरेस्ट में एक पौधा लगाया।
-
Nov 16, 2022
8:27 AM (IST)
देखें: बाली में PM मोदी के पहले दिन की प्रमुख झलकियां
-
Nov 16, 2022
8:26 AM (IST)
बाली के मैनग्रोव फॉरेस्ट पहुंचे पीएम मोदी
इंडोनेशिया के बाली में जी-20 समिट का आज आखिरी दिन है। जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष बाली के मैनग्रोव फॉरेस्ट पहुंचे हैं, जहां पीएम मोदी भी मौजूद है। सभी देश पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
-
Nov 16, 2022
8:09 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति ने G-7 नेताओं की इमरजेंसी बैठक बुलाई
बाली में हो रहे G-7 देशों की बैठक जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोलैंड में हुए हमले को लेकर G-7 देशों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि पोलैंड में क्या हुआ है इसका पता लगाया जाएगा।
-
Nov 16, 2022
6:50 AM (IST)
8 देशों के नेताओं से पीएम मोदी की द्विपक्षीय बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को दुनिया के 8 देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत होनी है। इनमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शामिल हैं। ऋषि सुनक के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और जर्मनी के चांसलर से भी पीएम मोदी की मुलाकात होनी है। आज ही भारत को G-20 की अध्यक्षता सौंपी जाएगी।
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in