मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को लेकर एक बड़ा लेटेस्ट अपडेट आया है। जिसका निर्माण फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स और वायकाम 18 स्टूडियोज के बैनर तले हो रहा है। फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
जी हां, आपने सही सुना ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि, करण जौहर ने इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। बता दें कि फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आएंगी। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें करण जौहर और विक्की कौशल एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के शुरू में दोनों हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर वीडियो में करण जौहर विक्की कौशल को फिल्म की कहानी बताते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
बता दें कि ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें विक्की कौशल एक डांसर गोविंदा की भूमिका में नजर आएंगे। जिसे बहुत पैसे लौटने हैं। करण जौहर ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘देवियों और सज्जनों, ऐसा लगता है कि विकी कौशल ने चुना है…फन विक्की! बकल अप, आप इस राइड को मिस नहीं करना चाहेंगे! ‘गोविंदा नाम मेरा’ जल्द आ रहा है, सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर।’ उनके इस खबर से फैंस काफी खुश हैं। वो इस मसालेदार फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
www.enavabharat.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.enavabharat.com