टीना दत्ता, शालीन भनोट
नई दिल्ली: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हर सीजन में कुछ दोस्ती और दुश्मनी होती हैं। अब तक शो में शुरू होने वाली कई लोगों की हुई दोस्ती शादी तक पहुंच चुकी है। अब एक ऐसा ही रिश्ता ‘बिग बॉस 16’ में बनता नजर आ रहा है। शालीन भनोट और टीना दत्ता की दोस्ती का नया रंग अब देखने मिल रहा है।
गुलाबों से सजाया बिस्तर
टीना दत्ता ने अपने सबसे करीबी दोस्त शालिन भनोट का जन्मदिन मनाने के लिए ‘बिग बॉस’ के घर में उनके बिस्तर को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर उन्हें सरप्राइज दिया। टीना ने उनके लिए एक स्पेशल डिश भी पकाई। जी हां! टीना ने शालीन के लिए सूजी शीरा तैयार किया। शालीन और सुम्बुल तौकर ने रियलिटी शो में अपना जन्मदिन मनाया।
टीना ने ली साजिद से सलाह
आपको बता दें कि टीना अब शालीन को लेकर कुछ सीरियस होती दिख रही हैं। उन्होंने हाल ही के एपिसोड में साजिद खान से पूछा था, क्या उन्हें लगता है कि शालिन उन्हें खुश रखेगा। जिस पर साजिद ने जवाब दिया कि, उन्हें लगता है कि शालिन उन्हें दुखी नहीं रखने के लिए सब कुछ करेगा। साजिद ने तब शालिन से कहा कि उसे टीना का दिल नहीं तोड़ना चाहिए और वह उसके प्यार में पड़ रही है।
देर रात कीं रोमांटिक बातें
रात को शालिन, टीना के बेड के पास बैठ गए और उन्होंने उनका हाथ पकड़ा और कहा, “हम काफी मुश्किल से एक दूसरे को जान पाते हैं, हम नए हैं और मैं तुम्हें खो नहीं सकता।” टीना ने उन्हें बताया कि, दोनों की जान को खतरा है। शालिन ने जवाब दिया, “हम दोनों डरे हुए हैं, लेकिन यहां मैं अपने जीवन को एक और मौका देना चाहता हूं।” शालीन ने उसके साथ रहने का वादा किया और उसे जाने नहीं दिया।
Anupama की अदाकारी के दीवाने दर्शक ही नहीं बल्कि मेकर राजन शाही भी हैं, एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए इमोशनल, Watch Video
टीना और शालिन का ‘बिग बॉस 16’ के दौरान एक मजबूत रिश्ता रहा है। पिछले महीने शालिन भनोट ने गौतम विग से यहां तक कह दिया था कि टीना के लिए उनकी फीलिंग्स हैं।
Bigg Boss 16 में अर्चना गौतम ने आते ही मचाया गदर, फिर हुई शिव ठाकरे से जमकर लड़ाई
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in