सांप ऐसा जीव है कि अगर वो टीवी में दिख जाए या फिर किसी जू के बंद पिंजड़े में, फिर भी डर एक ही बराबर लगता है. यही जीव अगर किसी जंगल में ठीक सामने आ जाए, तब तो इंसान या तो बेहोश हो जाएगा या फिर वहां से दुम दबाकर भाग निकलेगा. कई सांपों का जहर तो इतना खतरनाक होता है कि इंसान के शरीर में पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद उसकी मौत हो जाती है. पर सवाल ये उठता है कि आखिर सांप के जहर का असर हमारे खून पर कैसा पड़ता है? इसका जवाब एक वायरल वीडियो (How snake venom effect blood) में देखने को मिल रहा है.
ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जो बेहद डरावना और हैरान करने वाला है. इस वीडियो (Effect of snake venom on blood video) के जरिए बताया गया है कि सांप के काटने के बाद खून पर कैसा असर होता है. किंग कोबरा जैसे सांपों के काटने के बाद इंसान का बचना असंभव हो जाता है. ये जीव तो हाथियों को भी मारकर गिरा सकता है. पर हमारे खून पर इसके शक्तिशाली जहर का कितना असर होता है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 07:00 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com