priyanka chopra sister in law sophie turner, पति के साथ इवेंट में पहुंची प्रियंका चोपड़ा की जेठानी ने पहन डाली ऐसी पैंट, जिसे पहनना हर किसी के बस की बात नहीं – priyanka chopra sister in law sophie turner show her bold avtaar in sheer leggings for academy museum party

Date:


प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर (Priyanka Chopra’s Sister In Law Sophie Turner) कुछ ही समय पहले दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने बीती 14 जुलाई को अपने पति जो जोनस (Joe Jonas) के साथ अपनी दूसरी बेटी का स्वागत किया था, जिसके बाद से ही वह अपनी बॉडी को फिर से शेप में लाने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने न केवल प्रोमोशनल इवेंट से दूरी बना ली थी बल्कि उन्हें पब्लिक में भी न के बराबर स्पॉट किया जाता है।

हालांकि, अब जब सोफी की मेहनत रंग ले आई है और वह पहले की तरह एकदम फिट हो गई हैं, तो उन्होंने न केवल आउटिंग पर जाना शुरू कर दिया है बल्कि अपनी कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट करने के लिए वह ऐसे-ऐसे कपड़ों पिक कर रही हैं, जिनमें उन्हें देख यकीन करना मुश्किल है कि ये बाला किसी की पत्नी और दो मां की भी है।

ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि मिसेज जो जोनस की लेटेस्ट तस्वीरें बिल्कुल ऐसी ही हैं। अपने पति के साथ एक इवेंट में पहुंचीं सोफी ने दौरान ऐसे क्लोदेस वेअर किए हुए थे, जिन्हें पहनने के लिए न केवल तगड़ा कॉन्फिडेंस चाहिए बल्कि उनमें स्टाइलिश दिखना भी इजी नहीं है। (सभी फोटोज-@sophiet इंस्टाग्राम)

Louis Vuitton​ के कपड़ों में दिखीं सेक्सी

louis-vuitton-

दरअसल, सोफी टर्नर हाल ही में Academy Museum द्वारा रखे गए एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां वह अपने पति जो जोनस पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने सिर से लेकर पैर तक लग्जरी फैशन हाउस Louis Vuitton के डिज़ाइन किए हुए कपड़े पहने थे, जिसमें वह गजब की दिख रही थीं।

ऐसा इसलिए क्योंकि सोफी ने इस दौरान हॉट दिखने की वाइब्स को एकदम टॉप पर रखा था। उन्होंने खुद को इस तरह से ड्रेसअप किया था, जिसमें न तो उनकी बॉडी रिवील हो रही थी और न ही उसमें सेक्सीनेस और ऊम्फ की दूर-दूर तक कोई कमी थी।

जब प्रियंका चोपड़ा पर भारी पड़ गईं उनकी जेठानी, सुर्ख लाल लहंगा पहन फ्लॉन्ट की अपनी स्लिम फिट बॉडी

लंबी टांगों को कर दिया फ्लॉन्ट

priyanka chopra sister in law sophie turner, पति के साथ इवेंट में पहुंची प्रियंका चोपड़ा की जेठानी ने पहन डाली ऐसी पैंट, जिसे पहनना हर किसी के बस की बात नहीं - priyanka chopra sister in law sophie turner show her bold avtaar in sheer leggings for academy museum party

सोफी टर्नर ने इस दौरान वी-नेक का टॉप डाला हुआ था, जिसके साथ उन्होंने लेदर मेड स्कर्ट वेअर की थी। वहीं ऑउटफिट का स्टाइल कोशंट हाइ रखने के लिए उन्होंने लेयरिंग का ऑप्शन भी चुना था, जिसके लिए उन्होंने टेन ब्राउन कलर का ब्लेजर पहना था। हालांकि, सोफी ने जो स्टाइल शो किया था, वह इन दिनों काफी ज्यादा यंग लड़कियों की फैशन लिस्ट में बना हुआ है।

लेकिन अपने लुक को ट्रेंड टेकर बनाने के लिए इस बाला ने शीयर मटीरियल से बनी लेगिंग्स पहनी थी, जोकि उनकी स्किन और लेग्स पोर्शन में जबरदस्त टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करते हुए सबके होश उड़ा रही थी।

प्रियंका चोपड़ा की जेठानी का लहंगा था बड़ा महंगा, रेशम के धागों से तैयार कपड़े की इतनी थी कीमत

हाइलाइट कर दिए बेस्ट फीचर्स

priyanka chopra sister in law sophie turner, पति के साथ इवेंट में पहुंची प्रियंका चोपड़ा की जेठानी ने पहन डाली ऐसी पैंट, जिसे पहनना हर किसी के बस की बात नहीं - priyanka chopra sister in law sophie turner show her bold avtaar in sheer leggings for academy museum party

इस बात को तो मानना पड़ेगा कि सोफी ने जो अटायर अपने लिए पिक किया था, उसकी स्टाइलिंग में उन्होंने तगड़ा दिमाग लगाया था। ऐसा इसलिए क्योंकि फुल कवरेज के बाद भी वह अपनी लंबी टांगों-सेक्सी कॉलर बोन्स और फिगर को बहुत ही आसानी से फ्लॉन्ट कर रही थीं। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने बेस्ट फीचर्स हाइलाइट किए थे, जिसकी वजह से देखते ही देखते उनका लुक एक नंबर बन गया था।

दरअसल, सेक्सी लुकिंग के लिए सोफी ने कैची आई मेकअप किया था, जो हटकर कंट्रास्ट क्रिएट कर रहा था। उन्होंने आंखों को स्मोकी टच देते टच देते हुए लुक को राउंड ऑफ किया, तो वहीं गालों और होंठों के लिए एक ही कलर पैलेट इस्तेमाल किया था। बेहद खूबसूरती के साथ बैलेंस किए गए इस लुक के साथ सोफी ने अपने बालों को स्लीक लुक में खुला रखा था, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स पहने थे।

जालीदार कपड़े पहन जब प्रियंका चोपड़ा की जेठानी ने फ्लॉन्ट की अपनी बॉडी, टॉप के कट को देख लोग भी रह गए हैरान

ओवरसाइज्ड कपड़ों में भी लगीं हॉट

priyanka chopra sister in law sophie turner, पति के साथ इवेंट में पहुंची प्रियंका चोपड़ा की जेठानी ने पहन डाली ऐसी पैंट, जिसे पहनना हर किसी के बस की बात नहीं - priyanka chopra sister in law sophie turner show her bold avtaar in sheer leggings for academy museum party

LV के क्रिएटिव डायरेक्टर और फैशन डिजाइनर Nicolas Ghesquière के साथ स्पेस शेयर कर रहीं सोफी को इस पिक में चेक्ड प्रिंट का ओवरसाइज्ड ब्लेजर पहने देखा जा सकता है, जिसे देखकर कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वह इसमें भी बेहद हॉट लग रही हैं।

हाई-वेस्ट पैंट्स के साथ सेम कलर का क्रॉप टॉप उन्होंने जिस तरह से कैरी किया है, वो यह साफ बता रहा है कि ये हसीना एक वर्सटाइल ड्रेसर है, जो हर तरह के ऑउटफिट में रॉक कर सकती है। इतना ही नहीं, इस दौरान पूरा फोकस उनके कपड़ों पर बना रहे, इसके लिए उन्होंने न केवल लाइट मेकअप लगाया बल्कि अपने बालों को भी पोनी में स्टाइल किया।

दोस्त की शादी में प्रियंका चोपड़ा की जेठानी ने मॉमी बनकर जैसे ही मारी एंट्री, कमर के कट को देख सब रह गए हैरान



navbharattimes.indiatimes.com

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

10 Divya Prasadam of our Sanatan Mandir

10 Divya Prasadam of our Sanatan Mandir

10 of the most beautiful Waterfalls of India🇮🇳

10 of the most beautiful Waterfalls of India🇮🇳

10 Stunning Bridges of India that are true Engineering Marvels.

10 Stunning Bridges of India that are true Engineering...

10 Extremely Beautiful Forts built by Maratha King Chhatrapati Shivaji Maharaj

10 Extremely Beautiful Forts built by Maratha King Chhatrapati...