कॉफी-चाय के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?कैफीन (Caffeine in Coffee) की मात्रा कॉफी में बहुत ज्यादा होती है और चाय में इससे कम होती है। यही कैफीन कुछ दवाओं के साथ रिएक्ट कर जाता है और साइड इफेक्ट दिखाने लगता है। अगर आप बुखार, खांसी-जुकाम जैसी यहां बताई गई 8 दवाएं लेते हैं, तो एकदम सावधान रहें।
खांसी-जुकाम की दवा

इफेड्रिन दवा एक स्टिम्युलेंट है, जो नर्वस सिस्टम को उत्तेजित करती है। इसे खांसी-जुकाम में सीने की जकड़न दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा को कॉफी से पहले या बाद में बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। क्योंकि, चाय व कॉफी में मौजूद कैफीन भी इसी तरह का काम करता है। मायोक्लीनिक के मुताबिक, दोनों चीजें का मेल हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और दौरे पैदा कर सकता है।
खून पतला करने वाली दवा

एस्पिरिन, आइबूप्रोफेन, पैरासिटामोल जैसी दवाएं खून पतला करने के लिए दी जाती हैं। कई डॉक्टर बुखार को कम करने के लिए भी एस्पिरिन खाने की सलाह देते हैं। ऐसी दवाओं को कॉफी पीने के आसपास नहीं लेना चाहिए। क्योंकि, कैफीन भी खून को पतला करता है और इस मिलन से अत्यधिक ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है।
डायबिटीज की दवा

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने वाली दवा लेते हैं, तो इसके साथ चाय-कॉफी का सेवन ना करें। क्योंकि, कॉफी-चाय पीने से ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता है और यह एंटी-डायबिटिक दवाओं से उल्टा असर दिखाता है। इसके कारण मरीजों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
फेफड़ों की बीमारी की दवा

अस्थमा, सांस फूलना, ब्रॉन्काइटिस जैसी फेफड़ों की बीमारी का इलाज करने के लिए डॉक्टर थियोफाइलिइन ड्रग की सलाह देते हैं। अगर आप सांस के मरीज हैं, तो इन दवाओं के साथ या पहले अथवा बाद में कॉफी का सेवन ना करें। क्योंकि, कैफीन और इस दवा का असर एक जैसा होता है और मायोक्लीनिक के मुताबिक इससे जी मिचलाना, बेचैनी जैसे साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।
गर्भनिरोधक दवाएं

अगर कोई महिला किसी भी गर्भनिरोधक दवा का सेवन कर रही है, तो उसे कॉफी पीने से एकदम पहले या बाद में ना ले। क्योंकि, ये दवाएं शरीर में कैफीन का टूटना धीमा कर देती हैं, जिससे कॉफी पीने के बाद चक्कर आना, तेज धड़कन और अन्य साइड इफेक्ट दिख सकते हैं।
इन दवाओं का सेवन भी ना करें

आपको ऊपर दी गई दवाओं के अलावा कुछ अन्य दवाओं को भी कॉफी या चाय के आसपास नहीं खाना चाहिए। जिनमें डिप्रेशन का इलाज करने वाली दवा, मेंटल डिसऑर्डर में खिलाई जाने वाली दवाएं और हॉर्मोन बूस्टिंग मेडिसिन शामिल हैं।
कॉफी पीने के कितनी देर बाद खानी चाहिए दवा?

कॉफी में मौजूद कैफीन और टैनिन शरीर द्वारा दवा का इस्तेमाल करने की क्षमता को प्रभावित करते हैं। वेबएमडी के मुताबिक, आपको कॉफी या चाय पीने से कम से कम 1 घंटा पहले और 2 घंटे बाद तक किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com