मुबंई. अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और श्रिया सरन ( Shriya Saran) स्टारर ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) लंबे वक्त से सुर्खियां में है. यह फिल्म कल यानी 18 नवंबर को रिलीज होने को तैयार हैं. फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को विजय सलगांवकर के परिवार के इर्द-गिर्द कहानी देखने को मिलने वाली है. बता दें कि फिल्म इशिता दत्ता (Ishita Dutta) भी अहम रोल हैं, जो अजय देवगन की ‘बेटी’ अंजू सलगांवकर के रोल में पसंद की गई थी. फिल्म के दूसरे पार्ट में भी इशिता की शानदार एक्टिंग देखने को मिलने वाली है. इन्हीं सब के बीच इशिता ने फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर अजय के साथ काम करने और बिजी शेड्यूल में वह कैसे टीम के साथ मस्ती करते हैं इसके बारे में भी दिलचस्प खुलासा किया है.
आपको बता दें कि 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म को डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने बनाया है. इस बार फिल्म में नए कास्ट के तौर पर एक्टर अक्षय खन्ना ( Akshaye Khanna) की भी एक्टिंग दिखने वाली है. अक्षय खन्ना इस फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बन चुका है.
कभी लाखों में फीस चार्ज करते थे ये TV स्टार्स, अब पर्दे से दूर कर रहे हैं काम का इंतजार!
अब इशिता के खुलासा की बात करें तो अदाकारा ने दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की कुछ सीन गोवा में शूट किए गए . जहां फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग हुई थी. उन्होंने आगे कहा कि जब वे लोग बीच पर एक सॉन्ग शूट कर रहे थे. अचानक पीछे देखा कि एक बंदा समंदर में डुबकी मार रहा है. पहले हम सभी ये देखकर डर गए कि कोई डूब रहा है. हम लोग ये सोच कर डर गए थे अब आगे क्या होगा. लेकिन तभी अजय देवगन (सर) हंसते हुए आए और यह एक मजाक (प्रैंक) निकला कि उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति को बोर्ड पर लाने की योजना बनाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Devgn, Drishyam 2, Shriya saran, Tabu
FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 11:18 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com