हाइलाइट्स
बॉलीवुड में हिट पंजाबी एलबम को किया जा रहा रीक्रिएट.
‘एन एक्शन हीरो’ में ‘जेडा नशा’ का नया वर्जन.
मुंबई. पके पकाए खाने को खाना आसान होता है और ये बात बॉलीवुड में बड़ी सटीक बैठती है. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में पंजाबी गानों का बोलबाला है. ‘एन एक्शन हीरो’ का नया गाना जल्द सामने आने वाला है ‘जेडा नशा’. ये पंजाबी हिट गाने का रिक्रिएशन है और इसे आयुष्मान खुराना और नोरा फतेही पर फिल्माया गया है. इससे पहले भी कई फिल्मों में हिट पंजाबी गानों को रिक्रिएट किया जा चुका है. आइए, पंजाबी सॉन्ग रिक्रिएशन के इस ट्रेंड को समझने की कोशिश करते हैं.
आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को लेकर एक्साइटेड हैं. फिल्म का नया गाना ‘जेडा नशा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. गाने में ‘जेडा नशा’ को नए अंदाज में प्रजेंट किया गया है. ‘नशा’ अमर जलाल ग्रुप का गाना है और अमर और बल्ला जलाल ने इसे लिखा है. इसे अमर और आईपी सिंह ने गाया है. ये गाना वैसे ही काफी हिट है और इसे अब तक 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना इंस्टाग्राम रील्स में भी काफी हिट है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
पहले से ही हैं लोकप्रिय
पंजाबी एलबम के गानों को फिल्मों में लेने का एक सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह है कि ये पहले से ही लोगों के बीच लोकप्रिय होते हैं. यानी इनके बोल और संगीत पहले से ही श्रोताओं के बीच हिट होते हैं. ऐसे में, जब इन्हें वापस तड़के के साथ परोसा जाता है तो यह श्रोताओं को फिर से अपनी ओर खींच लेते हैं. इससे फिल्म की तरफ दर्शकों को खींचने में आसानी हो जाती है.
कलाकारों की बढ़ जाती है पहुंच
बॉलीवुड में जब इन क्षेत्रीय कलाकारों के गानों को लिया जाता है तो इन्हें भी सीधे तौर पर काफी फायदा मिल जाता है. बिजनेस के साथ ही इनकी लोगों तक पहुंच का दायरा भी बढ़ जाता है. फिल्मों में इनके गाने को फिर से प्रजेंट करने पर एक नई पहचान मिल जाती है. साथ ही प्रसिद्धि मिलने से नए प्रोजेक्ट्स में भी आसानी हो जाती है.
ये गाने हो चुके हैं रीक्रिएट
रिक्रिएशन की संख्या पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में काफी तेजी से बढ़ी है. यूं तो कई पंजाबी गानों को रीक्रिएट किया जा चुका है. कुछ फेमस गानों की बात की जाए तो इनमें ‘सखियां..’, ‘मेरी मम्मी नुं पसंद…’, ‘गबरू’, ‘कुड़ी मेनुं…’, ‘मुंडया तो बच के…’, ‘लौंग इलायची…’, ‘ख्वाब…’, ‘काला चश्मा…’, ‘सानुं इक पल..’, ‘हाई हील्स…’, ‘अंगरेजी बीट…’ ‘मैं तेनुं समझावां…’, ‘इन्ना सोना..’, ‘इशक तेरा तड़पावे…’, ‘दिल चोरी साडा…’ आदि शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayushmann Khurrana, Nora Fatehi
FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:36 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com