विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है, जिसे सुनकर सभी हैरान है. विजय देवरकोंडा ने ऐलान किया है कि वो अपने बॉडी पार्ट्स डोनेट करेंगे. इसके साथ यहां खास बात ये भी है कि उनके साथ उनकी मां ने भी ये नेक काम करने का मन बना लिया है. हाल ही में एक्टर ने एक इवेंट में भाग लिया था, जहां वह लोगों को मोटिवेट करते नजर आए।
साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के बड़े फैसले पर जहां हर कोई हैरान है, वहीं लोग उनके इस फैसले पर गर्व भी कर रहे हैं. विजय देवरकोंडा ने एक मेडिकल इवेंट में इस बारे में बात की साथ ही वहां मौजूद लोगों को भी ऐसा करने के लिए मोटिवेट किया. विजय देवरकोंडा के इस ऐलान के बाद फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस विजय देवरकोंडा को रियल हीरो बता रहे हैं.
Drishyam 2 की रिलीज से पहले ही लीक हुआ विजय सलगांवकर का कन्फेशन, क्या कुबूल कर लेंगे गुनाह?
एक्टर ने लिया ऑर्गन डोनेट करने का फैसला
इस पूरे इवेंट में अगर कोई बात हैरान करने वाली थी तो ये थी कि एक्टर के साथ उनकी मां ने भी ये नेक काम करने के लिए कदम बढ़ाया है. इस इवेंट में ये ऐलान करने के बाद विजय ने लोगों से ऑर्गन डोनेट करने की अपील भी की उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी ऑर्गन्स डोनेट करना चाहता हूं. मेरे जाने के बाद अगर मैं किसी के काम आ सका, अगर इससे उनकी मदद हो सकेगी तो इससे बढ़कर मेरे लिए और क्या हो सकता है. क्योंकि अपने ऑर्गन्स को बर्बाद करके हमें क्या ही मिलने वाला है. मुझे ये बात समझ नहीं आती.’
Vijay Deverakonda | Encouraging Organ Donation at Adult and Pediatric Liver Transplantation Awareness Program, PACE Hospitals #VijayDeverakonda #livertransplant #pacehospitals pic.twitter.com/iIUneNPb6w
— PACE Hospitals (@PACEHospitals) November 16, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Vijay Devarkonda
FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 20:00 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com