वीर सावरकर पर बयान देते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने अंग्रोजों से माफी मांगी थी। राहुल गांधी ने दावा किया था कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और कारागार में रहने के दौरान उन्होंने डर के कारण माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था।
राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र में हैं। आज उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन करते हुए स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लेकर कुछ दावे किए थे। इसके बाद से अब राजनीति तेज हो गई है। वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर स्वतंत्रता सेनानी के पोते रंजीत सावरकर ने शिवाजी पार्क थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। सावरकर के पोते ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानी का कथित तौर पर ‘‘अपमान’’ करने का मामला बृहस्पतिवार को दर्ज कराया है। तो वही भाजपा राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी के सदस्य उद्धव ठाकरे ने भी राहुल गांधी के बयान से पूरी तरीके से असहमति जता दी है।
इसे भी पढ़ें: पूजा भट्ट के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं रिया सेन, राहुल गांधी के साथ तस्वीरें हुई वायरल
राहुल ने क्या कहा था
वीर सावरकर पर बयान देते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने अंग्रोजों से माफी मांगी थी। राहुल गांधी ने दावा किया था कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और कारागार में रहने के दौरान उन्होंने डर के कारण माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था। उन्होंने कहा कि सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा – सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है और दूसरी सावरकर से जुड़ी विचारधारा है। उन्होंने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने डर के मारे पत्र पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया।
भाजपा की प्रतिक्रिया
राहुल के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ‘‘पूरी तरह झूठ’’ बोल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग हिंदुत्व विचारक के अपमान का उचित जवाब देंगे। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह राहुल गांधी दिवंगत वी डी सावरकर के बारे में रोज झूठ बोल रहे हैं। वहीं, गांधी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिंदे यहां सावरकर स्मारक में हिंदुत्व पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: ‘नफरत और डर के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा’, राहुल गांधी बोले- देश के संस्थानों पर भाजपा का कब्जा
राहुल की टिप्पणी से सहमत नहीं हूं: उद्धव
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी वीडी सावरकर का बहुत सम्मान करती है और वह स्वतंत्रता सेनानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि केंद्र ने हिंदुत्व विचारक सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हम सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करते हैं। वीर सावरकर के प्रति हमारे मन में अपार सम्मान और आस्था है और इसे खत्म नहीं जा सकता। उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह हास्यास्पद है जब माता-पिता या उनकी संतान (जाहिर तौर पर आरएसएस और भाजपा का जिक्र करते हुए) जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई संबंध नहीं है, सावरकर के लिए प्यार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस 100 साल पूरे कर रहा है, लेकिन यह स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें सावरकर के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सावरकर जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया … उसी स्वतंत्रता की आज भी रक्षा करने की जरूरत है।
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com