
ANI
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद नितिन गडकरी के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली है। ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी कमिश्नर को इसको लेकर कई निर्देश दिए थे। साथ ही साथ बेहतर उपचार की बात कही थी।
इसे भी पढ़ें: नेहरू की कश्मीर नीति पर लिखे लेख को लेकर बोले किरेन रिजिजू, 70 से अधिक वर्षों तक सच्चाई को दबाया गया
खबर यह भी आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद नितिन गडकरी के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली है। ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी कमिश्नर को इसको लेकर कई निर्देश दिए थे। साथ ही साथ बेहतर उपचार की बात कही थी। बताया जा रहा है कि शुगर लेवल कम होने की वजह से नितिन गडकरी की तबीयत अचानक खराब हुई है। फिलहाल नितिन गडकरी की तबीयत ठीक बताई जा रही है। भाजपा के विधायक नीरज जिम्पा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गडकरी की तबीयत बाद में ठीक हो गई और वह अपनी कार में सवार होकर रवाना हो गए। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब नितिन गडकरी की अचानक तबीयत खराब हुई है। इससे पहले भी एक कार्यक्रम के दौरान 2018 में उनकी तबीयत खराब हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: सीएम भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में अल्पेश ठाकोर ने दाखिल किया नामांकन, कहा- भाजपा को फिर मिलेगा समर्थन
उस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल विद्यासागर राव भी उनके साथ मौजूद थे। गवर्नर ने उन्हें इस केस पर संभाला था और नितिन गडकरी को अस्पताल ले जाया गया था। आपको बता दें कि नितिन गडकरी पश्चिम बंगाल में आज कई बड़ी सौगात देने वाले थे। नितिन गडकरी सिलीगुड़ी में 1206 करोड़ रुपए की लागत वाली 3 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हुई है।
अन्य न्यूज़
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com