उपचुनाव में भाजपा की ओर से केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों की टीम उतारी जा रही है। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डॉ. राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक के साथ केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, एसपी सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योति समेत 40 नेताओं की अलग-अलग सभाएं होंगी। प्रदेश सरकार के मंत्री और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी छोटी-छोटी सभाओं और जनसंपर्क में शामिल रहेंगे। रामपुर के लिए खासतौर पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को लगाया गया है।
मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार अलग-अलग मंत्रियों को मैनपुरी, रामपुर और खतौली की जिम्मेदारी दी जाएगी। नामांकन में ही मैनपुरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को, रामपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी को और खतौली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लगाया गया था। 20 नवंबर के बाद मैनपुरी में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, अजीत पाल, राकेश सचान, जयवीर सिंह, प्रतिभा शुक्ला, संदीप सिंह प्रचार में उतरेंगे। रामपुर में जितिन प्रसाद, धर्मपाल सिंह, सुरेश खन्ना, बलदेव औलख और खतौली में कपिल देव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप और जसवंत सिंह सैनी चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com