जब ज़माना राजा महाराजाओं का था तो सब कुछ सोने से बना हुआ करता था. सोने चांदा से जड़े ताज, सिंहासन, ज़ेवर और प्रतिमाएं तो आपने सुनी ही होंगी. बहुत से ऐसे प्राचीन मंदिर भी थे जिसकी दीवारों पर शुध्द सोने का काम हुआ करता था. लेकिन आज के वक्त में ऐसा कहां संभव है. वो राजसी और शाही ठाठ-बाट राजा-रानियों को ही नसीब होता था. जो सबके नसीब में नहीं. लेकिन शाही ज़िंदगी का अनुभव लेने के इच्छुक लोग अब ऐसा कर सकते हैं. एक प्योर गोल्ड से तैयार किया गया एक 5 स्टार होटल आपको रॉयल फीलिंग देने के लिए तैयार है.
वियतनाम का एक फाइव स्टार होटल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. उसकी वजह है होटेल के इंटीरियर का गोल्ड ट्रीटमेंट. जी हां, इस होटल में घुसते ही आपको सब कुछ सोने से बना मिलेंगे बार और लाउड से लेकर बाथरूम और सिंक तक खिड़की दरवाजों की फ्रेम तक सब कुछ सोने के बने हैं. यहाँ आकर आप खुद के शाही होने का आनंद ले सकते हैं.
ऐसा होटल जिसमें सबकुछ प्योर गोल्ड से बना है
राजसी ठाट बाट की झलक दिखाता होटेल वियतनाम की राजधानी हनोई में बना है जो अपने निर्माण की बात से चर्चा में है क्योंकि ये होटेल पूरी तरह सोने से बनाया गया है. वेबसाइट डेलीस्टार के रिपोर्ट के मुताबिक ये होटल रेस्टोरेंट, फिटनेस सेंटर, बार, लॉन्ज और बिज़नेस सेंटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. लेकिन इस कोटियाल की सबसे बड़ी खासियत है इसका इंटीरियर जो पूरी तरह प्योर गोल्ड का बना हुआ है. होटल के टॉयलेट्स, बाथटब, लैंप दीवारें खिड़की दरवाजे तक सोने से बनाई गई है. इस होटल में प्रवेश करते ही आपको शाही होने का आनंद मिलेगा.

होटल में टॉयलेट-बाथटब-सिंक सब कुछ है सोने का, अंदर से लेकर बाहर तक फैली है सोने की चमक
सोने से बने होटल में होगा राजसी एहसास
वियतनाम की राजधानी हनोई के उत्तर में मौजूद होटल का नाम है Dolce by Wyndham Hanoi Golden Lake. यहां से पूरे शहर का शानदार नजारा लिया जा सकता है जो बेशक मनमोहक होगा. हनोई अविश्वसनीय स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता से भरा दक्षिण पूर्व एशियाई देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. अच्छी बात यह है कि इस होटल के कमरों की बुकिंग की शुरुआत मात्र ₹9000 से होती है. जो किसी की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगी. ये होटेल आपको सपनों के महल सा अहसास कराएगा जहाँ आकर आप अपने शाही ख्वॉब पूरे कर सकते हैं. होटल स्टाफ अंग्रेजी सहित कुल 6 भाषाएं बोलते हैं. सर्विस भी ऐसी है कि कोई कमी नहीं निकाली जा सकती. एक यूज़र ने इसकी साइट पर लिखा कि असाधारण इंटीरियर डिजाइन के रूप में होटल पूरी तरह से 24K सोने से मढ़वाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Five Star Hotel, Khabre jara hatke, OMG News
FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 07:19 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com