मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज (Veteran) एक्टर (Actor) अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वो इस वक्त अमृतसर (पंजाब) में हैं। जहां वो गोल्डन टेंपल पहुंचकर माथा टेका साथ ही उन्होंने गुरुघर में फिल्म ‘ऊंचाई’ की सफलता के लिए अरदास भी किया। हाल ही में अभिनेता अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी गए। जहां वो ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ में शामिल हुए। वो वहां भारतीय जवानों के साथ काफी वक्त बिताए।
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर भी अपने इस मुलाकात के वीडियो को शेयर किया है। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर इस मुलाकात के वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में उन्हें भारतीय जवानों के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में वो काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ में शामिल होकर अपने भारतीय होने का काफी गर्व महसूस हुआ है साथ ही उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों से एक बार अटारी-वाघा बॉर्डर पर जाने की गुजारिश भी किया।
यह भी पढ़ें
आज अमृतसर के पास, अत्तारी-वाघा बॉर्डर पर #BeatingRetreatCeremony में शामिल होने का अवसर मिला।मेरे शरीर का हर रोम और लहू के हर क़तरे में हिंदुस्तान गूंज उठा।पूरे वातावरण की ऊर्जा समस्त देश में महसूस की जा सकती है। हर भारतीय को जीवन में एक बार यहाँ अवश्य आना चाहिये! जय हिंद! pic.twitter.com/jg7cZHSWC0
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 18, 2022
अनुपम खेर ने भारतीय जवानों का धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने जवानों के साथ ‘भारत माता की जय’ और वंदे मातरम का नारा भी लगाया। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘आज अमृतसर के पास, अटारी-वाघा बॉर्डर पर ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ में शामिल होने का अवसर मिला। मेरे शरीर का हर रोम और लहू के हर कतरे में हिंदुस्तान गूंज उठा। पूरे वातावरण की ऊर्जा समस्त देश में महसूस की जा सकती है। हर भारतीय को जीवन में एक बार यहां अवश्य आना चाहिए! जय हिंद!’ अभिनेता का ये वीडियो उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है।
www.enavabharat.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.enavabharat.com