Punjabi Actress Daljeet Kaur Death: पंजाबी वेटरन एक्ट्रेस दलजीत कौर (Daljeet Kaur Death) का निधन हो गया. 69 साल की अदाकारा ने गुरुवार की सुबह आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलजीत कौर पिछले तीन साल से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और बीते एक साल से कोमा में थीं. बता दें एक्ट्रेस ने 10 से ज्यादा हिंदी और 70 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया था.
एक्ट्रेस के निधन की खबरों को उनके चचेरे भाई ने कंफर्म किया है और बताया है कि दलजीत का निधन उनके ही घर पर हुआ. एक्ट्रेस के निधन से उनके परिवार वाले सदमे में हैं. वहीं पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अदाकारा का शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है. 17 नवंबर को दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार नई आबादी अकालगढ़ के शमशानघाट में किया गया.
बता दें कि दलजीत दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद कौर ने 1976 में ‘दाज’ फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था. कौर ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘पूत जट्टां दे’ (1983), ‘मामला गड़बड़ है’ (1983), ‘की बनू दुनिया दा’ (1986), ‘पटोला’ (1988) और ‘सईदा जोगन’ (1979) शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 11:52 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com