Football-sized Kidney Tumor: हैदराबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेफ्रोलॉजी एंड यूरोलॉजी (AINU) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है. यहां डॉक्टरों ने 53 साल के एक शख्स की जान बचा ली. इनकी किडनी में ट्यूमर था, वो भी भारी-भरकम 10 किलो का. डॉक्टरों के मुताबिक इस ट्यूमर का साइज़ एक फुटबॉल जितना था. राहत की बात ये हैं कि डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और ये ऑपरेशन सफल रहा.
इस चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया को यूरोलॉजिस्ट की एक टीम ने अंजाम दिया. इस टीम का नेतृत्व यूरोलॉजिस्ट के जाने-माने कंसल्टेंट ,डॉक्टर मल्लिकार्जुन सी कर रहे थे. इसके अलावा इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. तैफ बेन्दीगेरी और डॉ. राजेश वहां मौजूद थे. अस्पताल ने गुरुवार को कहा कि राज्य में इस तरह की पहली और देश में ये दूसरी उपलब्धि है.
पेट के दो-तिहाई हिस्से में ट्यूमर
डॉक्टरों के अनुसार मरीज़ कडप्पा के रहने वाले हैं. मरीज को पेट में सूजन होने पर एआईएनयू रेफर किया गया था. जांच के बाद पता चला कि बाएं गुर्दे से ट्यूमर उत्पन्न हो रहा था. बाद में इस ट्यूमर ने पेट के दो-तिहाई हिस्से पर कब्जा कर लिया था. ऐसे में आंत पेट के नीचले हिस्से में पहुंच गया था.
ओपन सर्जरी
डॉ मल्लिकार्जुन सी ने मामले की जटिलता पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘ट्यूमर के आकार को देखते हुए, हमने रोबोटिक प्रक्रिया को खारिज कर दिया और इसके बजाय ओपन सर्जरी का विकल्प चुना.’ उन्होंने ये भी बताया तमामा कोशिशों और मुश्किलों के बावजूद वे सफलतापूर्वक ट्यूमर को निकालने में सफल रहे. डॉक्टर ने आगे कहा, ‘सर्जरी के बाद, हमने पाया कि ट्यूमर बहुत बड़ा था, एक फुटबॉल के आकार जितना. माइक्रोस्कोपिक टेस्ट ने पुष्टि की कि ट्यूमर एक कैंसरयुक्त वृद्धि (रीनल सेल कार्सिनोमा) था.’
पेट में सूजन
डॉ. राजेश के. रेड्डी और डॉ. तैफ बेंदिगेरी ने आगे कहा कि मरीज का पेट सूज गया था लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया या दर्द के बावजूद इसे नजरअंदाज कर दिया. डॉक्टरों ने कहा, ‘हमारी टीम ने कैंसर से पीड़ित बायीं किडनी को निकाल दिया. माइक्रोस्कोपिक सर्जिकल मार्जिन ट्यूमर को पूरी तरह से हटाने के लिए स्पष्ट थे. सौभाग्य से, ये पाया गया कि रोगी को किसी अतिरिक्त चिकित्सा की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि ट्यूमर किसी अन्य अंग में नहीं फैला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cancer, Kidney, OMG News
FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 12:37 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com