
ANI
आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने पर तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया। दिल्ली में ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गौरतलब है कि यह सम्मेलन भारत में हो रहा है।
दिल्ली।आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने पर तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया। दिल्ली में ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गौरतलब है कि यह सम्मेलन भारत में हो रहा है। हमारे देश ने आतंक की भयावहता का सामना बहुत पहले किया था जब दुनिया ने इसे गंभीरता से लिया था। दशकों से विभिन्न रूपों में आतंकवाद ने भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन हमने आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला किया है
इसे भी पढ़ें: ‘पंजाबी फिल्मों की हेमा मालिनी’ दलजीत कौर नहीं रही, आखिरी फिल्म में साथ काम कर चुके पंजाब के सीएम मान अंतिम संस्कार में भी नहीं गये
दिल्ली में ‘नो मनी फॉर टेरर’ कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा हम मानते हैं कि एक भी हमला एक बहुत अधिक है। यहां तक कि खोया हुआ एक जीवन भी बहुत अधिक है। इसलिए, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक आतंकवाद को जड़ से खत्म नहीं कर दिया जाता है।
Significant that this conference is happening in India. Our country faced horrors of terror long before world took serious note of it.Over the decades terrorism in different forms tried to hurt India but we’ve fought terrorism bravely: PM at ‘No Money for Terror’ Conference,Delhi pic.twitter.com/ZzgryeWSx8
— ANI (@ANI) November 18, 2022
दिल्ली में ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आदर्श रूप से आज की दुनिया में आतंकवाद के खतरों के बारे में दुनिया को याद दिलाने की किसी को जरूरत नहीं होनी चाहिए। हालाँकि, कुछ हलकों में आतंकवाद के बारे में अभी भी कुछ गलत धारणाएँ हैं। अलग-अलग हमलों की प्रतिक्रिया की तीव्रता इस आधार पर अलग-अलग नहीं हो सकती है कि यह कहां होता है। सभी आतंकवादी हमले समान आक्रोश और कार्रवाई के पात्र हैं।
We consider that even a single attack is one too many. Even a single life lost is one too many. So, we will not rest till terrorism is uprooted: PM Narendra Modi at ‘No Money for Terror’ Conference’ in Delhi pic.twitter.com/U2b0AsX1zT
— ANI (@ANI) November 18, 2022
अन्य न्यूज़
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com