एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुभारंजन सेन ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने पीटीआई-को बताया कि बाघ रणथंभौर से भटक कर आया होगा।
राजस्थान के रणथंभौर अभयारण्य से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाला बाघ बृहस्पतिवार की सुबह मुरैना जिले में एक झोपड़ी जैसी संरचना में घुस गया और वहां मौजूद एक फोटोग्राफर को हमला कर घायल कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुभारंजन सेन ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने पीटीआई-को बताया कि बाघ रणथंभौर से भटक कर आया होगा।
वन अधिकारियों ने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर जौरा तहसील के रुनीपुर गांव में ‘‘एक पथोरे’’ (खेत में मवेशियों के बांधे जाने का स्थान) में घुस गया।
संयोग से राजस्थान वन विभाग के अधिकारियों ने दो दिन पहले मध्यप्रदेश के अधिकारियों को मुरैना जिले में टी-136 की आवाजाही के बारे में सतर्क किया था।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह बाघ मोहन हो सकता है, सेन ने कहा कि उन्होंने अभी बाघ की तस्वीरें नहीं देखी हैं।
मोहन को आधिकारिक तौर पर टी-136 कहा जाता है।
सेन ने कहा, ‘‘ मुझे सूचित किया गया है कि एक बाघ वहां झोपड़ी जैसी संरचना में घुस गया है। जैसा कि आप कहते हैं, यह रणथंभौर से आया हो सकता है, यह और कहां से आएगा। हालांकि, मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि यह रणथंभौर से है या नहीं।’’
रणथंभौर बाघ अभयारण्य दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जयपुर से लगभग 130 किलोमीटर और यहां से 239 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
उन्होंने बताया, ‘‘ मुझे बताया गया है कि बाघ ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया है जो इसकी तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था। आसपास की भीड़ कम होने के बाद बाघ पास के घने जंगल में चला जाएगा। हमें 99 प्रतिशत यकीन है कि यह बाहर निकल जाएगा क्योंकि बाघ ऐसे घरों या झोपड़ियों में नहीं रहता है। वे जंगल पसंद करते हैं।’’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में बताया था कि राजस्थान के धौलपुर में एक हफ्ते से बाघ की गतिविधि दर्ज की जा रही है और वन विभाग का एक दल इसकी निगरानी कर रहा है।
उन्होंने कहा था कि बाघ मप्र के जंगलों में घुस गया है और स्थानीय अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है।
धौलपुर, मुरैना से करीब 30 किलोमीटर दूर है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
www.prabhasakshi.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.prabhasakshi.com