राहुल गांधी ने कहा कि आपस में लड़कर किसी की फायदा नहीं हुआ। महाराष्ट्र संतों की भूमि है। हमारे संतों ने कभी नहीं सिखाया कि आपस में लड़ो, फिर हम आपस में क्यों लड़ रहे हैं? बीजेपी परिवारों को आपस में लड़ा रही है। इससे परिवारों का नुकसान हो रहा है। देश भी एक परिवार है, फिर नफरत से डर से, झगड़े से देश का भला कैसे हो सकता है? बीजेपी ने लोगों को तोड़ने का काम किया है, हम लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
किसानों की प्यार से सुनो
राहुल ने कहा कि कन्याकुमारी से महाराष्ट्र तक पहुंची इस यात्रा में हजारों युवाओं से किसानों से मिला हूं। उनकी समस्याएं और उनका दर्द सुना है। देश के किसानों ने मुझे बताया है कि उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा। यह जानकर मैं दुखी हूं। किसान पूछ रहे हैं कि उनकी क्या गलती है? खराब मौसम के कारण फसलें खराब होने के कारण उन पर कर्ज चढ़ जाता है। कर्ज भी कितना लाख, पचास हजार का कर्ज। वह कर्ज भी माफ नहीं होता, जबकि देश में उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये के कर्ज माफ हो जाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इसीलिए किसान आत्महत्या करते हैं। अगर, सरकार प्यार से किसानों की बात सुने और उनकी मदद करे, तो किसान आत्महत्या नहीं करेंगे।
महंगी शिक्षा ऊपर से बेरोजगारी
बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश की सड़कों पर उनकी हजारों युवाओं से बात हुई है। उनके मन में बेरोजगारी का दर्द है। देश में आज किसी को मुफ्त शिक्षा नहीं मिल रही। अभिभावक माता-पिता लाखों रुपये खर्च करके अपने बच्चों को पढ़ाते-लिखाते हैं, लेकिन आगे क्या होता है? युवाओं को यह सुनने को मिलता है कि कुछ कमाता ही नहीं, बेरोजगार है। कुछ उद्योगपति देश की संपत्ति पर कब्जा करते चले जाएं और देश के युवा को रोजगार न मिले, युवकों के सपने पूरा न करने वाला भारत हमें नहीं चाहिए। हमें लोगों के सपने पूरे करने वाला भारत चाहिए।
महाराष्ट्र ने बहुत सिखाया
महाराष्ट्र में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में राहुल ने महाराष्ट्र का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, यह महाराष्ट्र के दैवत हैं और महाराष्ट्र की आवाज भी हैं। उन्हें गढ़ने का काम जिजाऊ ने किया। महाराष्ट्र ने मुझे काफी प्रेम दिया है, सहयोग दिया है। महाराष्ट्र के किसानों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। यह मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा। महाराष्ट्र की जनता ने मुझे शक्ति, ज्ञान और प्रेम दिया है।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com