Indira Gandhi birth anniversary: Congress leader reached ‘Shakti Sthal’ to pay tribute to former PM | इंदिरा गांधी की जयंती पर ‘शक्ति स्थल’ पहुंचे कांग्रेस नेता, पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

Date:


Indira Gandhi Birth Anniversary, Indira Gandhi News, Indira Gandhi Congress, Mallikarjun Kharge- India TV Hindi News

Image Source : TWITTER.COM/INCINDIA
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी।

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। खरगे ने ट्वीट किया, ‘आजीवन संघर्ष, साहस व कुशल नेतृत्व की मिसाल, भारत की लौह महिला, श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर शत शत नमन। भारत की एकता व अखंडता को संजोए रखने के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया। राष्ट्र को समर्पित, उनकी राजनीतिक दृढ़ता को हम भारतवासी हर पल याद करते हैं।’

राहुल गांधी ने भी दादी को दी श्रद्धांजलि


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले अपनी दादी इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आजादी के संग्राम में पली, भारत के महान नेताओं से सीखी पढ़ी, पिता की लाडली थीं वो। देश के लिए दुर्गा, दुश्मनों के लिए काली थीं – निडर, तेजस्विनी, प्रियदर्शिनी।’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने इंदिरा गांधी के एक भाषण का हिस्सा शेयर करते हुए उनके कथन का जिक्र किया, ‘एकजुट होकर काम करना है, एकजुट होकर आगे बढ़ना है, एकजुटता के साथ देश की विजय सुनिश्चित करनी है।’

‘इंदिरा गांधी जी का योगदान अतुलनीय है’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘देश की एकता और अखंडता बरकरार रखने में इंदिरा गांधी जी का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने इस महान उद्देश्य के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। उनके कार्यकाल में भारत की सेना ने ऐतिहासिक शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पराजित किया तथा बांग्लादेश का निर्माण हुआ।’ कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान एवं बलिदान को याद किया।

1917 में प्रयाग में जन्मी थीं इंदिरा गांधी
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। उनके पिता पंडित जवाहर लाल नेहरू स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े नायकों में से एक थे और वह आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री बने। इंदिरा जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी। इंदिया की हत्या के बाद उनके बड़े बेटे राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने थे।

Latest India News





www.indiatv.in

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

10 Divya Prasadam of our Sanatan Mandir

10 Divya Prasadam of our Sanatan Mandir

10 of the most beautiful Waterfalls of India🇮🇳

10 of the most beautiful Waterfalls of India🇮🇳

10 Stunning Bridges of India that are true Engineering Marvels.

10 Stunning Bridges of India that are true Engineering...

10 Extremely Beautiful Forts built by Maratha King Chhatrapati Shivaji Maharaj

10 Extremely Beautiful Forts built by Maratha King Chhatrapati...