Man murdered his own mum: अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या करने और उसके शव के साथ सेल्फी लेने वाले शख्स को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है. अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रहने वाले 33 साल के डेविड सुम्नी ने अगस्त 2019 में अपनी 67 वर्षीय मां मार्गरेट सुम्नी की हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं हत्या के बाद उसके हाथों से खून टपक रहे थे, इसके बावजूद उसने डेड बॉडी के पास 275 से अधिक फोटो भी ली.
ब्रिटिश अखबार द मिरर के मुताबिक हत्यारे को एक याचिका पर हस्ताक्षर करने के बाद 20 साल की सजा दी गई है. पेन्सिलवेनिया में अपनी मां की हत्या करने के कुछ दिनों बाद ही सुम्नी को गिरफ्तार कर लिया गया था. दरअसल उशे सामान में उसकी मां का डेबिट कार्ड, हार, ब्रेसलेट और तीन चेक मिले थे. फिर उसने हत्या के बाद फिलाडेल्फिया में एक होटल का कमरा बुक किया और एक मैनेजर को अपनी मां से संबंधित मोतियों का एक सेट दिया.
इंटरनेट पर तलाश रहे था ये चीज़ें
अभियोजकों ने सुम्मी पर ये भी आरोप लगाया कि उसने इंटरनेट पर ये तलाश कि किसी शरीर को सड़ने में कितना समय लगता है? साथ ही उसने ये भी जानने की कोशिश कि ‘आप किसी शव के सड़ने के लिए कितने समय तक इंतज़ार करते हैं?” मार्गरेट की बड़ी बहन मैरी एलेन ने कहा कि उनके भतीजे को मौत की सजा दी जानी चाहिए थी, जबकि उनकी दूसरी चाची ऐन ने जज से ‘उसे दूसरा मौका नहीं देने’ की भीख मांगी.
मौत की सज़ा की रखी गई थी मांग
मार्गरेट की भतीजी, मार्गो ने गुरुवार को अदालत में अपनी चाची के घर के अंदर के हालात के बारे में बताया. सुम्नी की सौतेली बहन एलेन ने जूम पर कहा कि उसे सजा पर गुस्सा और घृणा महसूस हुई क्योंकि उसने व्यक्तिगत रूप से अदालत में मौजूद नहीं होने का फैसला किया क्योंकि उच्च सजा के लिए उसकी इच्छा को “बार-बार नजरअंदाज किया गया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal Murder, OMG News, Viral news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 11:46 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com