अक्सर घर के रेनोवेशन के वक्त ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो काफी पुरानी होती हैं और आपसे जुड़ी नहीं होतीं. पुराने वक्त में बहुत से लोग जमीनों के अंदर या दीवारों में कुछ लिखकर डाल दिया करते थे जिससे सालों बाद जब कोई उसे पढ़े तो उन्हें वो बातें किसी राज या महत्वपूर्ण जानकारी जैसी लगें. हालांकि, जब सालों बाद लोगों को ऐसी चीजें मिलती हैं तो उनकी हैरानी सातवें आसमान पर होती है. ऐसा ही स्कॉटलैंड में एक महिला (Scotland woman found 135 year old note) के साथ हुआ.
स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग (Edinburgh, Scotland) में रहने वाली एलिड स्टिप्सन (Eilidh Stimpson) हाल ही में अपने घर की मरम्मत करवा रही थीं. महिला का घर काफी पुराना था और उनके घर की लकड़ी की फ्लोरिंग (Woman found 1887 written note under floor) खराब हो चुकी थी. जब एक जगह पर प्लंबर ने लकड़ी को हटाया तो उसके नीचे से एक पुरानी शराब की बोतल मिली जिसके अंदर एक कागज पड़ा हुआ था.
बोतल के अंदर से मिला लेटर
बोतल को खोलने के बाद जब महिला ने कागज को पढ़ा तो उसके होश उड़ गए. वो एक चिट्ठी थी जिसकी डेट 6 अक्टूबर 1887 थी. महिला इस बात से ज्यादा ही हैरान हुई कि व्हिस्की बोतल के अंदर लेटर कौन डालेगा. लेटर में लिखा था- “जेम्स रिची और जॉन ग्रीव ने इस फर्श को बनाया था पर उन्होंने इस व्हिस्की की बोतल से शराब नहीं पी.”
प्लंबर भी बोतल पाकर हुआ हैरान
महिला ने कहा कि उसका प्लंबर काफी हैरान हुआ जब जमीन के नीचे एक और जमीन नजर आई. उसको हटाने के बाद उसमें से उसे बोतल मिली तो वो उत्सुकता में महिला को बताने के लिए पहुंचा. प्लंबर ने कहा कि ये हैरानी की बात है कि उसने जिस जगह पर जमीन में छेद किया, ठीक उसी जगह पर बोतल मिली. महिला ने अपने 8 और 10 साल के बेटे को भी ये नोट दिखाया जिसे देखकर वो काफी हैरान हुए. अब वो लोग इस फिराक में हैं कि उस लेटर को सुरक्षित रख लें और बोतल में अपने बारे में लिखकर नोट डाल दें जिससे भविष्य में लोगों को उनके बारे में पता चले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 11:45 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com