दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जिनके बारे में इंसान को कम ही जानकारी होती है, ऐसे में जब उनका सामना उन जीवों से होता है तो उनकी हालत खराब हो जाती है. पानी के अंदर रहने वाले कई ऐसे जीव हैं जो काफी खौफनाक दिखते हैं पर उतने होते नहीं हैं. ऐसे ही एक जीव से सामना हो गया दो औरतों का जो पानी में तैर रही थीं. ये कोई आम मछली नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी मछली (World largest fish) है.
ट्विटर अकाउंट ओवरटाइम पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दो औरतें तैरती दिख रही हैं और उनके पास एक बड़ी मछली है. आपको इसे देखकर लगेगा कि ये कोई व्हेल है या फिर कोई शार्क है पर सच तो ये है कि इसका नाम दोनों ही है. इस मछली को व्हेल शार्क कहा जाता है और ये ‘दुनिया की सबसे बड़ी मछली’ है. मगर ये व्हेल (Whale sharks are not whale) नहीं हैं, ये शार्क की ही एक नस्ल है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ‘दुनिया की सबसे बड़ी मछली’ (largest fish in the ocean) होती है और इसी वजह से इसे व्हेल शार्क कहा जाता है. ये 40 फीट तक लंबी और 21 टन वजनी हो सकती हैं.
I’m never going in the ocean again. pic.twitter.com/n1NDtmV5Gs
— Overtime (@overtime) December 15, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 18:40 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com