खैर, ऐसा होता भी क्यों न एक तो अपनी बहन की शादी के लिए काजल अग्रवाल ने बहुत ही ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट पहना था। वहीं इसकी स्टाइलिंग भी इतनी शीक लुक में की थी, जिसमें उनकी रॉयल वाइब्स देखने को मिल रही थीं। इस दौरान हाथों में हिना लगा एक्ट्रेस इतनी ज्यादा प्यारी लग रही थीं कि उनके पति भी उन पर फिदा होने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे। (सभी फोटोज-@kajalaggarwalofficial इंस्टाग्राम)
दुल्हन सी सजीं काजल अग्रवाल

बहन की शादी अटेंड करने पहुंचीं काजल अग्रवाल ने अपने लिए पेस्टल कलर का लहंगा चुना था, जिसे हेवी पैनल के साथ जड़ाऊ लुक दिया गया था। यह एक तरह का थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स था, जिसमें मोनोटोन पैटर्न वाली चोली के साथ मैचिंग का दुपट्टा और ए-लाइन स्कर्ट शामिल थी।
इस ऑउटफिट को अदाकारा ने दिल्ली की फेमस क्लोदिंग ब्रांड Sawan Gandhi से पिक किया था, जिसकी कीमत 2 लाख के आसपास रखी गई थी। इस खूबसूरत अटायर को बनाने में पूरी तरह सिल्क-शिफॉन, जाली-कैनवास साटन जैसे मिक्सड फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जिस पर की गई हाथ की कशीदाकारी कढ़ाई एकदम उभरकर नजर आ रही थी।
हनीमून पर काजल अग्रवाल ने पहने ऐसे बोल्ड कपड़े कि तस्वीरें हो गईं वायरल
इस तरह सजा था ऑउटफिट

मिसेज गौतम किचलू ने जो लहंगा पहना था, उसका बेस हेवी एम्ब्रॉयडर्ड रखा था, जिसमें मिरर वर्क के साथ सेक्विन डिटेलिंग को देखा जा सकता था। इस ऑउटफिट की हेमलाइन में चौड़ा बॉर्डर दिया गया था, जिसे गोटा पट्टी की मदद से सजाया था। ओवरऑल अटायर स्पार्कली-शाइनी और शिमरी इफेक्ट अपने में क्रिएट कर रहा था, जिसके साथ ऐड की गई ब्लाउज ग्लैमर और सेक्सीनेस से भरी पड़ी थी।
दरअसल, इस चोली में प्रिंसेस कट नेक बनी थी, जिसके साथ स्लीव्स को कटआउट लुक में रखा था। वहीं ब्लाउज का पैटर्न क्रॉप लुक में डिजाइन किया गया था, जिसकी वजह से उनकी फ्लैट कमर एकदम बढ़िया से हाइलाइट हो रही थी। यही नहीं, ऑउटफिट के साथ पेअर किया गया नेट का दुपट्टा भी मिरर बूटी के साथ था, जिस पर बना कटवर्क बॉर्डर ओवरऑल ऑउटफिट के स्टाइल कोशंट को दोगुना बढ़ा रहा था।
लुक में भी नहीं छोड़ी कोई कसर

अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए काजल अग्रवाल ने हेवी ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी कैरी की थी, जिसमें गले को कवर करता हुआ गोल्ड स्टडिड नेकपीस, मैचिंग के ड्रापडाउन झुमके और दोनों हाथों में एक-एक कंगन पहना था। वहीं उन्होंने अपने हेयर्स को खुला रखा था, जिन्हें साइड पार्ट में स्टाइल करते हुए हेयर एक्सेसरीज भी लगाई थी।
मेकअप के लिए उन्होंने न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ आंखों पर डार्क आइशैडो लगाया था, जिसे बेसिक लाइनर की मदद से राउंड ऑफ करते हुए स्मोकी लुक दिया था। वहीं लिप्स पर उन्होंने वर्मिलियन लिपस्टिक लगाई थी, जिसके साथ बीमिंग हाइलाइटर-माथे पर लाल बिंदी और हाथों में मेहंदी उन्हें सुंदर दिखा रही थी।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई काजल अग्रवाल की फुल फैमिली, दिए जमकर पोज
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई काजल अग्रवाल की फुल फैमिली, दिए जमकर पोज
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com