टीजर में मंगल प्रभात लोढ़ा यह बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि शिवाजी महाराज खुद के लिए नहीं बल्कि हिंदवी स्वराज के लिए आगरा से बाहर आये थे। बिल्कुल उसी तरह से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ भी पुरानी शिवसेना से बाहर आए हैं। जबकि प्रसाद लाड यह कहकर विवादों में आ गए थे कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र के कोंकण में हुआ था। इन तमाम नेताओं के विवादित बयानों को टीजर में दिखाते हुए यह सवाल किया गया है कि आखिर कब तक और कितना सहन किया जाए, क्या सच में अपमान को सहना चाहिए, गलत इतिहास को बर्दाश्त करना चाहिए? यह सवाल टीजर के माध्यम से उठाए गए हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों के जरिए महाविकास अघाड़ी समेत राज्य के तमाम विपक्षी दल यह महामोर्चा निकाल रहे हैं। जिसके लिए हल्लाबोल वाली टी-शर्ट और टीजर जारी किया गया है।
ठाणे से आएंगे 10 हजार कार्यकर्ता
महाविकास आघाडी द्वारा 17 दिसंबर को आयोजित हल्लाबोल मोर्चे में ठाणे शहर से एनसीपी के दस हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। एनसीपी ठाणे-पालघर जिला समन्वयक आनंद परांजपे ने पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी है। परांजपे के मुताबिक राज्य के पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह साढ़े 9 बजे ठाणे से मुंबई कूच करेंगे।
यह होगा महामोर्चे का रूट
मोर्चे की शुरुआत भायखला स्थित रिचर्ड्स ऐंड क्रुडास कंपनी से होगी और समापन मुंबई सीएसटी स्थित मुंबई मनपा कार्यालय के सामने होगा। महामोर्चा सुबह 11.30 बजे शुरू किया जाएगा।
navbharattimes.indiatimes.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: navbharattimes.indiatimes.com