हाइलाइट्स
जॉन अब्राहम फिल्म ‘पठान’ में आएंगे नजर.
रेसलिंग की दुनिया में मैकइंटायर को करते हैं पसंद.
मुंबई. फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर इन दिनों विवाद गहराया हुआ है. फिल्म के कलाकार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच अब फिल्म में अहम किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम (John Abraham) का भी गुस्सा फूटा है. जॉन ने WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर (WWE wrestler Drew McIntyre) के साथ मिलकर जमकर मारपीट की है और बुरे लोगों को धूल चटाई है. उनके साथ ऐसा ही कुछ साउथ स्टार कार्थी (Karthi) भी कर रहे हैं. इससे पहले कि आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाएं, बता दें कि यह सब एक कैम्पेन के तहत हो रहा है, इसका ‘पठान विवाद’ से कोई लेना देना नहीं है. आइए, डिटेल में बात करते हैं…
WWE इंडिया (WWE India), सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपना नया कैम्पेन ‘WWE 100 प्रतिशत शुद्ध स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट’ शुरू किया है. इसी कैम्पेन के तहत WWE रेसलर ड्रू मैकइंटायर को लिया गया है. साथ ही भारतीय सितारे जॉन अब्राहम और कार्थी को भी इससे जोड़ा गया है. इस कैम्पेन के हिन्दी वर्जन में मैकइंटार के साथ जॉन अब्राहम हैं और तमिल तेलुगु वर्जन में कार्थी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: John abraham, Varun Dhawan, WWE
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 08:02 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com