केएल राहुल
IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Score: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटोग्राम में खेला जा रहा है। आज इस मैच का तीसरा दिन है। दूसरे दिन के अंत तक भारतीय टीम ने शिकंजा कस लिया था। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे। बल्लेबाजी में पुजारा, अय्यर और अश्विन की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजी में सिराज और कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिला है।
Latest Cricket News
Live updates :IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Score: यहां देखें तीसरे दिन के खेल का ताजा अपडेट
Refresh
-
Dec 16, 2022
11:03 AM (IST)
पहला सेशन खत्म
तीसरे दिन पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है और दूसरी पारी में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 36 रन है। भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की लीड मिली थी तो कुल बढ़त अभी तक 290 की हो गई है।
-
Dec 16, 2022
10:54 AM (IST)
राहुल-गिल की सधी हुई शुरुआत
केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी हुई शुरुआत दूसरी पारी में की है। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 28 रन है।
-
Dec 16, 2022
10:03 AM (IST)
भारत की दूसरी पारी शुरू
भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है और 254 रनों की लीड के साथ कप्तान केएल राहुल व शुभमन गिल क्रीज पर उतर गए हैं। बांग्लादेश की टीम हालांकि फॉलो-ऑन नहीं बचा पाई थी लेकिन टीम इंडिया ने उसे फोर्स नहीं किया और दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
-
Dec 16, 2022
9:51 AM (IST)
भारत को मिली विशाल लीड
बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई है। भारत ने इसी के साथ 254 रनों की विशाल लीड भी ले ली है। बांग्लादेश की टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई लेकिन फिर भी भारत ने दोबारा बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है और फॉलोऑन फोर्स नहीं किया है। भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद सिराज को 3 और उमेश यादव व अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
-
Dec 16, 2022
9:22 AM (IST)
कुलदीप ने मारा ‘पंजा’
कुलदीप यादव ने चटोग्राम टेस्ट में अपना पांचवां विकेट लेते हुए बांग्लादेश को 9वां झटका 144 के स्कोर पर दे दिया है। उन्होंने इबादत हुसैन को 17 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका तीसरा 5 विकेट हॉल है।
-
Dec 16, 2022
9:14 AM (IST)
खतरनाक होती साझेदारी
9वें विकेट के लिए मेहदी हसन और इबादत हुसैन ने 40 रन जोड़ दिए हैं। 102 के स्कोर पर ही बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवा दिए थे। फॉलोऑन बचाने के लिए मेजबान टीम को 205 रन बनाने होंगे।
-
Dec 16, 2022
9:05 AM (IST)
तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और पहला ओवर फेंका सफल गेंदबाज कुलदीप यादव ने जिन्होंने दूसरे दिन 4 विकेट झटके थे। पहले ओवर में कुलदीप ने एक भी रन नहीं दिया।
-
Dec 16, 2022
8:56 AM (IST)
तीसरे दिन के लिए हो जाइए तैयार
तीसरे दिन का खेल बस शुरू होने वाला है और देखना होगा कितनी जल्दी बांग्लादेश की पारी सिमटती है।
-
Dec 16, 2022
8:48 AM (IST)
बांग्लादेश पर फॉलो ऑन का खतरा
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे। बांग्लादेश को फॉलो ऑन बचाने के लिए 205 रन बनाने होंगे। दूसरे दिन के अंत तक बांग्लादेश ने 133 रनों पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। कुलदीप यादव 4 और मोहम्मद सिराज 3 विकेट ले चुके थे। एक विकेट उमेश यादव को मिला था।
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in