भोपाल. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिर गई है. पठान के एक गाने बेशर्म रंग (Besharam Rang Song Controversy) को लेकर शुरू हुआ विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस संबंध में बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने हिंदुओं से इस फिल्म को बॉयकाट करने की अपील की है. प्रज्ञा ठाकुर ने यह भी कहा है कि भगवा का अपमान करने वालों का मुंह तोड़कर उनके हाथ में दे दिया जाएगा.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, “हमारे देश को, सन्यासियों को हमारी संस्कृति और हमारे भगवा को कभी भी अपमानित करने का प्रयास किया गया तो कोई भी नहीं बचेगा. मैं ये निश्चित कहती हूं कि उसको हम कभी छोड़ेंगे नहीं. जिस तरह भी हो सकता है कानून का सहारा लूंगी, नैतिकता से उनको डाटूंगी और अवसर पड़ा तो पूरा आंदोलन खड़ा करके हम ऐसे लोगों को जवाब देना जानते हैं.” प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा कि “हिंदू अब पीछे नहीं है, हिंदुओ ने बहुत कुठाराघात सहन कर लिया है और भगवा का अपमान सहन कर लिया.” ठाकुर ने कहा कि “मैं एक जीती जागती तस्वीर हूं कि भगवा को आतंक कहने वाले लोगों को जवाब दिया है.”
‘भगवा का अपमान पड़ेगा भारी’
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगे कहा, “जिसने भगवा का अपमान किया है उसे भाजपा ने और हमारी जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब अगर किसी ने भगवा का अपमान करने का प्रयास किया तो उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं उसका मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं.” प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, “जिसने भी भगवा का अपमान किया है और ये जो भी हीरो या हिरोइन है जिसने भगवा को बेशरम रंग कहा है तो मैं उनको सावधान करती हूं कि उनको इसका सामना करना पड़ेगा.”
आपके शहर से (भोपाल)
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, “जनता से मैं अपील करती हूं कि इनके पेट पर लात मारो और इनके धंधे को उजाड़ दो और इनकी कभी भी कोई फिल्म मत देखिए, ऐसे लोगों को हम छोड़ेंगे नहीं, कभी भी इनकी कोई फिल्म न देखें.” पठान को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर हिंदुओं का खून सच्चा है तो आप कभी नहीं देखेंगे और इस फिल्म को नहीं चलने देंगे.
इससे पहले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस फिल्म के शीर्षक के साथ ही इसके गाने ‘‘बेशर्म रंग’’ में दोनों मशहूर अदाकारों के कपड़ों के रंगों के बारे में बुधवार को गहरी आपत्ति जताई थी. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म में ‘‘सुधार’’ नहीं किए, तो राज्य सरकार विचार करेगी कि फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति दी जाए या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pathan film, Pragya Singh Thakur, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 20:37 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com