Publish Date: | Fri, 16 Dec 2022 07:14 PM (IST)
Kuttey Film: बाॅलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म कुत्ते का पहला लुक सामने आ गया है। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने निर्देशित किया है। फिल्म के नाम से ही समझा जा सकता है कि ये फिल्म इस बार कुछ अलग होने वाली है। हाल ही में कुत्ते फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज के फर्स्ट लुक सामने आए हैं। कुत्ते फिल्म का ट्रेलर 20 दिसंबर को रिलीज किया जाने वाला है। इसके साथ ही फिल्म को अगले साल 2023 में 13 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।
रिलीज हुआ कुत्ते फिल्म का पोस्टर
बता दें इस फिल्म को आसमान भारद्वाज और विशाल भारद्वाज ने लिखा है। ये फिल्म आसमान भारद्वाज के निर्देशन की पहली फिल्म है। आसमान ने स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स, एनवाईसी में फिल्म मेकिंग में अपना बैचलर्स किया है। वहीं अपने पिता विशाल भारद्वाज को सात खून माफ, मटरू की बिजली का मंडोला और पटाखा में असिस्ट किया है। लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित कुत्ते गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है।
एक्शन से भरपूर है फिल्म
कुत्ते फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। मकबूल, ओमकारा और कमीने जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले विशाल के बेटे का करियर भी इस फिल्म की सक्सेस पर टीका है। मोशन पोस्टर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। इस मोशन पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन से भरी होने वाली है।
Posted By: Ekta Sharma
www.naidunia.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.naidunia.com