Breaking News
पटना : छपरा में जहरीली शराब से मौत के मुद्दे पर आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान सदन में कुर्सियां भी फेंकी गई। इससे पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
जहरीली शराब से हुई मौत की घटना पर विरोध जताते हुए बीजेपी के विधायक हंगामा कर रहे थे। बीजेपी के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे। बीजेपी के विधायक ‘गरीबों की हत्यारी सरकार इस्तीफा दो’, ‘नीतीश कुमार माफी मांगो’ का नारा लगाते हुए सरकार का विरोध कर रहे थे।
विपक्षी दलों के कई नेता हाथ में पोस्टर लेकर सदन के अंदर हंगामा मचा रहे थे। जिसके बाद विधानसभा के स्पीकर ने मार्शल बुलाकर इन विधायकों के पास से पोस्टर हटवाया। इसके बाद भी भाजपा के नेता नहीं मानें, फोटोग्राफी शुरू कर दी और टेबल और कुर्सी भी पटकना शुरू कर दिया। बीजेपी विधायक द्वारा रिपोटिंग टेबल पर कुर्सी फेंकना शुरू कर दिया गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
www.indiatv.in
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: www.indiatv.in