कभी न कभी आप ऐसे शहरों पर गए होंगे जहां समुद्र के किनारे बीच होते हैं. गोवा से लेकर केरल तक भारत में भी कई ऐसे शहर हैं जहां आप जाकर बीचेज़ का मजा उठा सकते हैं. पर विदेशों में हमारे देश की तरह नॉर्मल बीच तो होते हैं मगर ऐसे भी बीच होते हैं जहां लोग न्यूड घूम सकते हैं. इन बीच को न्यूड बीच कहते हैं और यहां अधिकतर लोग बिना एक भी कपड़ा पहने नजर आते हैं. जब बीच न्यूड हो तो जाहिर है कि उसमें जो तस्वीरें खिचेंगी, वो भी उसी प्रकार की होंगी. एक एडल्ट मॉडल ने भी ब्राजील के न्यूड बीच (Woman kicked out of nude beach) पर ग्लैमरस तस्वीरें खिंचवाईं मगर उसकी मुसीबत बढ़ गई.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बिएट्रिज मियुकी (Beatriz Miuky) नाम की महिला एक इंफ्लूएंसर और एडल्ट मॉडल हैं. वो सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस पर कंटेंट क्रिएटर भी हैं. हाल ही में वो ब्राजील (Brazil nude beach) के सैंटा कैट्रीना स्थित प्राइया डो पीन्हो नाम के न्यूडिस्ट बीच पर अपने पति के साथ गई थीं जहां उनका कहना है कि वो सिर्फ बची और धूप का आनंद उठा रही थीं. उन्होंने कुछ फोटोज क्लिक करवाने का सोचा. पर उनके पोज देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को काफी आपत्ति हो गई.
फोटो खिंचवाने पर खड़ी हुई मुसीबत
महिला ने कहा कि वो किसी भी तरह से आपत्तिजनक पोज में फोटो नहीं खिंचवा रही थी. उसके पति उसकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे और वो पोज दे रही थी. उसने बताया कि बीच भी लगभग खाली था, वहीं और कोई मौजूद नहीं था. रिपोर्ट के अनुसार बिएट्रिज ने कहा कि वो ना ही कोई एडल्ट सीन की शूटिंग कर रही थीं और ना ही उसमें कुछ अश्लील था, जैसे अन्य लोग बीच पर फोटो खींचते होंगे, वैसे ही वो भी खींच रही थीं. तभी वहां पुलिस आ गई और कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकतीं क्योंकि ये आपत्तिजनक है.
पुलिस ने धक्के मारकर निकाला बाहर
महिला ने कहा कि पुलिस को पता था कि वो कंटेंट क्रिएटर है. जब वो उसके पास पहुंचे तो उसके ओन्लीफैंस अकाउंट के बारे में बातें भी करने लगे, उन्होंने ऐसे आलोचना की जैसे ओन्लीफैंस पर अकाउंट बनाना जुर्म है. महिला के अनुसार पुलिसवालों ने उसे शर्मिंदा किया और फिर उसे और उसके पति को धक्के मारकर बीच से बाहर निकाल दिया. उसने कहा कि ये डरावना अनुभव था और उसे नहीं पता कि इसको लेकर कैसे रिएक्ट करना चाहिए. उसके अनुसार पुलिस के मन में ओन्लीफैंस को लेकर पूर्वाग्रह रहा होगा, इस वजह से उन्होंने महिला को वहां से भगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 14:51 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com