मौत से जब किसी का सामना होता है तो उसे भी समझ आ जाता है कि अब उसके बच पाने की उम्मीद नहीं है. पर मृत्यु के बेहद करीब होने के बावजूद भी जब इंसान सही सलामत बचकर निकले जाए तो फिर हैरानी होना लाजमी है. इन दिनों एक जंगली सुअर का वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको इसी तरह हैरान कर देगा. कारण है कि उससे कुछ फीट (Warthog faces cheetah video) की दूरी पर मौत खड़ी है पर उसके बावजूद भी वो बच जाता है.
न्यूज18 हिन्दी की सीरीज ‘Wildlife Viral’ के तहत हम आपके लिए लेकर आते हैं कई ऐसे वीडियोज (wild animals video) जो आपको जंगली जानवर और जंगल से जुड़े कई ऐसे खौफनाक पहलु दिखाते हैं जिसे देखकर आपको समझ आ जाएगा कि जंगल की खूबसूरती से परे उसकी एक सच्चाई है जो सभी को चौंकाती है. इस वीडियो में एक जंगली सुअर और खूंखार शिकारी, यानी एक चीते का दृश्य नजर आ रहा है.
मसाई मारा के जंगल का है वीडियो
यूट्यूब चैनल मसाई साइटिंग्स पर पोस्ट किया ये वीडियो अफ्रीका के मसाई मारा का ही है. वीडियो में मैदान नजर आ रहा है और वहां एक वॉर्टहॉग यानी जंगली सुअर दिखाई दे रहा है. उसके ठीक सामने खूंखार शिकारी यानी एक चीता खड़ा है. चीता चुटकियों में उस सुअर को मौत के घाट उतार सकता है पर वो वहां चुपचाप खड़ा है. जंगली सुअर की नजर कमजोर होती है इसलिए वो चीता को ठीक से देखने के लिए उसके नजदीक आता है. पर पास आते ही चीता उसपर हमला कर देता है और सुअर खुद को दूर कर लेता है. इसके बाद वो फिर चीता के सामने ही कुछ पल के लिए आकर खड़ा हो जाता है और फिर वहां से जाने लगता है. इस तरह मुश्किल परिस्थिति में भी उसकी जिंदगी बच जाती है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि जब सुअर ने चीते को पहचान लिया तो उसके बावजूद भी वो शांति से ही पेश आता दिख रहा है. एक ने मजाक में कहा कि जब मोटिवेशनल स्पीकर कहें कि आपको अपने डर का सामना करना चाहिए. एक ने कहा कि प्रकृति का ये भी एक चेहरा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 07:05 IST
hindi.news18.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by The2ndPost. Publisher: hindi.news18.com